नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 फरवरी 2024 (Conspiracy behind Haldwani)। उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध तरीके से बनाए गए नमाज स्थल और मदरसा तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम के साथ और इस घटना के बाद जो कुछ हुआ है, वह अनायास नहीं, बल्कि इसके पीछे लंबी तैयारियां और गहरी साजिश लगती है। खासकर जिस तरह जहां प्रशासनिक कार्रवाई हो रही थी, उससे इतर वनभूलपुरा थाने में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को घेरकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया गया। थाने की दीवार तोड़ दी और थाने में आग लगा दी।
कुछ सोशल मीडियो पोस्टों पर यकीन करें तो यह उत्तराखंड में यूसीसी विधेयक पारित होने की प्रतिक्रिया ? (Conspiracy behind Haldwani)
कुछ सोशल मीडियो पोस्टों पर यकीन करें तो यह उत्तराखंड में यूसीसी विधेयक पारित होने की प्रतिक्रियास्वरूप किया गया था। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट भी वायरल होने रहे हैं जिनमें यूसीसी का परोक्ष तौर पर जिक्र करते हुये सीधे मुख्यमंत्री धामी को चेतावनी दी गयी है। (Conspiracy behind Haldwani)
थाने के बाहर पुलिस के वाहन फूंक डाले, ऐसे दुःस्वप्न सरीखे नजारे देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में देखे जाने की किसी को उम्मीद तो दूर कल्पना भी न की होगी। इस मामले में यह बड़ा सवाल भी उठ रहा है और विचारणीय है कि कैसे वनभूलपुरा में इतना बारूद जमा हुआ। वैध-अवैध असलहे इकट्ठे हुऐ, जिनसे पुलिस-प्रशासन पर गोलियां बरसायी गयीं। पेट्रोल बन तैयार किये और घरों में इतनी बड़ी मात्रा में पत्थर इकट्ठे किये। सवाल यह भी है कि क्या प्रशासन यह सब देखकर अब भी जागेगा या नहीं। (Conspiracy behind Haldwani)
सवाल यह भी उठ रहा है कि प्रशासन की कथित नमाज स्थल व मदरसा तोड़ने की कार्रवाई में पूर्व के तय कार्यक्रम से इतने दिनों की देरी क्यों हुई। वह कौन थे जो कार्रवाई रोकने के लिये अपने ऊंचे संपर्कों का लाभ उठाने और अपने मकसद में काफी हद तक सफल भी हुए, जिसका परिणाम आज इतनी बड़ी घटना के रूप में सामने आया है। (Conspiracy behind Haldwani)
बताया गया है कि जिस समय वनभूलपुरा थाने पर स्थानीय उपद्रवियों ने हमला किया, उस समय वहां कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस कर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग थे। (Conspiracy behind Haldwani)
इस पूरी घटना में महिला एसडीएम, एसपी, कई पीसीएस अधिकारियों व रामनगर के कोतवाल सहित 20 से अधिक पुलिस कर्मी और रिर्पोर्टिंग के लिये आये कई पत्रकारों सहित करीब 250 से अधिक पथराव में चोटिल हो गए। लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। घायल हुये। उपद्रवियों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर आग लगा दी। छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे हैं। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे। इस बीच रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी हल्द्वानी पहुंच गई है। (Conspiracy behind Haldwani)
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने के लिये पहले बीते रविवार की तिथि तय की थी और इसके लिये पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मांगी थी। अलबत्ता बृहस्पतिवार की दोपहर से तैयारी इसके लिये तैयारियां शुरू हुईं। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गईं और शाम 4 बजे पुलिस बलों के साये में नगर निगम की टीम अतिक्रमण ढहाने पहुंची। (Conspiracy behind Haldwani)
इसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जेसीबी और टीम को अंदर पहुंचाया। कार्रवाई शुरू होती तभी तीन ओर से स्थानीय लोग पहुंच गए और विरोध करने लगे। लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, जिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस टीम पर तीनों ओर से पत्थरों की बारिश होने लगी, बमुश्किल पुलिस कर्मी बैरिकेडिंग के पीछे छिपकर खुद को बचाते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी भी तोड़ दी। इससे करीब 15 मिनट तक काम रुका रहा। इस बीच दूसरे जिलों से और पुलिस बल बुला लिये गये। (Conspiracy behind Haldwani)
इस बीच दोबारा प्रशासन ने अतिक्रमण ढहाना शुरू किया तो लोगों ने फिर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। नगर निगम के ट्रैक्टर को पलट दिया। इस पर उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भी पथराव जारी रहा। साथ ही स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर रास्ता बंद कर दिया। उपद्रवियों ने आसपास के कई वाहनों को आग लगा दी। (Conspiracy behind Haldwani)
बवाल की सूचना पर हल्द्वानी का बाजार बंद हो गया। इस बीच जब बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी थाना वनभूलपुरा में मौजूद थे, तभी कुछ लोगों ने बनभूलपुरा थाने की दीवार तोड़ दी और थाने के बाहर पुलिस के व अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थाने में मौजूद अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास करते हुये थाना फूंक डाला। (Conspiracy behind Haldwani)
इन घटनाओं के बाद केंद्रीय पुलिस बल हल्द्वानी आ रहे हैं। डीएम हल्द्वानी ने पूरे हल्द्वानी नगर में रात्रि नौ बजे से अगले आदेशों तक के लिये कर्फ्यू घोषित कर दिया। इस दौरान चिकित्सालयों व मेडिकल स्टोरों के अलावा हर तरह की व्यवसायिक गतिविधियां, बाजार, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किये, साथ ही दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई करने की बात कही। (Conspiracy behind Haldwani)
हल्द्वानी विकास खंड में शुक्रवार को समस्त विद्यालय भी बंद कर दिये गये हैं। इस पूरी घटना में बड़ा सवाल यह ही उठ रहा है कि वनभूलपुरा क्षेत्र में इतना असलहा, बारूद, पेट्रोल बम व पत्थर प्रशासन की नाक के नीचे कैसे इकट्ठे होने दिये गये। इस पर कैसे रोक लगेगी। (Conspiracy behind Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।