उत्तराखंड उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी को सेवानिवृत्त पर दी विदाई…

नवीन समाचार, नैनीताल, 08 अक्टूबर 2024 (Justice Ritu Bahri given Farewell on Retirement)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी को आज उनके सेवानिवृत्त होने पर उच्च न्यायालय में विदाई दी गई। विदित हो कि न्यायमूर्ति बाहरी का कार्यकाल आगामी 10 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन दशहरा अवकाश के कारण आज ही उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य न्यायाधीश के कार्यकाल की सराहना (Justice Ritu Bahri given Farewell on Retirement)
वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल ने इस अवसर पर कहा कि न्यायमूर्ति बाहरी ने अपने अल्प कार्यकाल के दौरान राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए। विशेष रूप से राज्य के सभी जनपदों में परिवार न्यायालय की स्थापनाऔर आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा लिए गए फैसले अत्यंत सराहनीय रहे हैं।
वहीं विदाई समारोह के दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बाहरी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड में काम करने का अनुभव अत्यंत सुखद रहा और यह राज्य हमेशा उनकी यादों में रहेगा।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।









