उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 13, 2025

रामनगर में दुल्हन करती रह गयी बारात का इंतजार, दूल्हा गायब…!! कारण विचारणीय…

0
Muslim Dulhan

नवीन समाचार, रामनगर, 5 मई 2024 (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से दूल्हा आखिरी मौके पर बारात न लाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे व उसके परिजनों के विरुद्ध पुलिस में तहरीर दी है।

Rishton men dhokhadhadi, (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्हन के घर में बारात की स्वागत की तैयारियां चल रही थी। सभी बारात के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। घर में सारे मेहमान भी आ चुके थे। आरोप है कि दूल्हा पक्ष दहेज में कार नहीं मिलने की बात कहते हुए ठीक समय पर बरात लेकर नहीं आया।

बड़ी मस्जिद खताड़ी निवासी पीड़ित की ओर से तहरीर में बताया गया है कि छह माह पूर्व उनकी पुत्री की मंगनी जिला ऊधमसिंह नगर के काशीपुर नई बस्ती निवासी युवक से हुई थी। चार मई को बरात लाने की तिथि तय थी। बारात के स्वागत का आयोजन शनिवार को तेलीपुरा रोड स्थित रिसार्ट में किया गया था।

बारात की सुबह कर दी बाइक की जगह कार की मांग (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

सुबह दस बजे दूल्हा पक्ष ने फोन में दहेज में बाइक की जगह कार की मांग कर दी। इस पर पीड़ित व उसके परिवार के लोगों ने दूल्हा पक्ष से बरात लाने की मिन्नतें की। शाम छह बजे तक बरात के आने की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन बरात नहीं आई। (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

छह से सात लाख रुपये खर्च भी हो गये (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

इस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने कोतवाली में सीओ बीएस भंडारी को मामले से अवगत कराते हुए दूल्हा व उसके अन्य स्वजन के खिलाफ तहरीर दी है। कहा है कि बारात में करीब सात सौ से आठ सौ लोगों को शामिल होना था। उनके लिये छह से सात लाख रुपये खर्च भी कर दिये थे। लिहाजा उन्होंने दूल्हे और उसके पिता, माता, भाई, भाभी, बहनोई, बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सीओ बीएस भंडारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

दूल्हा पक्ष की ओर से बताया गया-गायब हो गया दूल्हा  (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

उधर दूल्हा पक्ष की ओर से बताया गया कि मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती निवासी युवक का रिश्ता रामनगर से तय हुआ था। शनिवार दोपहर 12 बजे उसकी बारात जानी थी। इस दौरान युवक ने अपनी मां से बाजार से शेरवानी खरीदकर लाने के लिए 15 हजार रुपये लिए और सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह घर से निकला और दो घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका मोबाइल भी बंद आने लगा।

परिजन और रिश्तेदारों ने तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन शाम तक भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने रामनगर में वधू पक्ष से संपर्क कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (In Ramnagar Bride was waiting-Groom didnt came)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page