लेक सिटी वेलफेयर क्लब के स्वास्थ शिविर में 400 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क जांच व प्राप्त की दवाइयां
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2024 (Lake City Welfare Club-Free Health Check up camp)। नगर की महिलाओं के सामाजिक संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पहल पर आज नगर के सीआरएसटी इंटर कॉलेज में साईं अस्पताल हल्द्वानी के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जीवंती भट्ट के संयोजन में आयोजित स्वास्थ शिविर का 400 से अधिक की संख्या में स्थानीय जनता ने लाभ उठाया।
इन्होंने दिया योगदान (Lake City Welfare Club-Free Health Check up camp)
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बतौर मुख्य अतिथि शिविर का शुभारंभ किया और लेक सिटी वेलफेयर क्लब के प्रयासों की सराहना की। स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन चंद्र सती, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अल्का सती, फिजिशियन डॉ.मुकेश जोशी सहित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद जोशी एवं न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.चारू वर्मा ने मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
स्वास्थ्य शिविर में साईं अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मार्केटिंग मैनेजर बृजेश बिष्ट, स्वास्थ्य शिविर की प्रभारी गरिमा शर्मा के नेतृत्व में प्रियंका उपाध्याय, जगदीश पांडे, सुचेता, रवीना, पूनम, प्रियंका भट्ट, सीमा एवं मोनिका ने मधुमेह, रक्तचाप की जांच एवं दवा वितरण आदि में सहयोग प्रदान किया। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. सरस्वती खेतवाल, सीआरएसटी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, ईशा साह, डॉ. हिमांशु पांडे व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष साह आदि उपस्थित रहे। (Lake City Welfare Club-Free Health Check up camp)
शिविर में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल, सचिव दीपा पांडे, शिविर की सह संयोजक डॉ. पल्लवी गहतोड़ी, कविता गंगोला, हेमा भट्ट, मीनू बुधलाकोटी, रानी साह, अमिता साह, सीमा सेठ, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, विनीता पांडे, आभा साह, प्रेमा अधिकारी, दया कुंवर, मधुमिता, दीपिका, कंचन जोशी, लीला राज, सरिता त्रिपाठी, तुसी साह, रेखा पंत, अमिता शेरवानी, रमा तिवारी, खष्टी बिष्ट व प्रगति जैन आदि ने योगदान दिया। (Lake City Welfare Club-Free Health Check up camp)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Lake City Welfare Club-Free Health Check up camp)