जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 19 को होगा मतदान…

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मार्च 2025 (Distt Bar Association Nainital Election Schedule)। जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव का कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। चुनाव अधिकारियों की बैठक के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज साह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। इससे पहले उन्हें सर्वसम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी चुना गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने बताया कि जिला बार संघ चुनाव की 2025-2026 के लिए नई कार्यकारिणी के लिये 11 व 12 मार्च को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री होगी, 12 को ही नामांकन वापसी की जा सकेगी। 17 मार्च को आम सभा का आयोजन किया जाएगा और 19 मार्च को मतदान और उसी दिन मतगणना के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। सहायक चुनाव अधिकारी दीपक रुबाली ने बताया कि सदस्यता शुल्क व अन्य देयकों के भुगतान की अंतिम तिथि 7 मार्च तय की गई है।
10 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी हेमंत धूसिया, गौरव भट्ट, मोहन नाथ गोस्वामी मौजूद रहे। भगवत प्रसाद, मंजू कोटलिया, पंकज चौहान ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय सुयाल ने किया।
अधिवक्ताओं ने किया राजस्व न्यायालय का बहिष्कार (Distt Bar Association Nainital Election Schedule)

नैनीताल। जिला बार नैनीताल के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी व सचिव संजय सुयाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोमवार को राजस्व न्यायालय में कार्य बहिष्कार करते हुए तालाबंदी की। वहीं ऑनलाइन कार्यपद्धति को लेकर अधिवक्ताओं का जिला निबंधक कार्यालय व उपभोक्ता आयोग में अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार और हड़ताल जारी है। इस दौरान अनिल बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, तरुण चंद्रा, सुभाष जोशी, शंकर चौहान, रवि कुमार, दिग्विजय सिंह बिष्ट, नीरज गोस्वामी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। (Distt Bar Association Nainital Election Schedule)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Distt Bar Association Nainital Election Schedule, Nainital News, Court News, Distt Bar Association Nainital Election, District Bar Association Nainital Election schedule, Election announced, District Bar Association Nainital Election Voting on 19th March, Advocates boycotted the Revenue Court, Revenue Court, Advocates Boycott,)