जिला बार संघ नैनीताल के चुनाव में प्रत्याशियों पर साफ हुई स्थिति, जानें कौन हैं प्रत्याशी ? पंचायत चुनाव कीे निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन करने के लिए भी जारी हुए निर्देश

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2025 (Elections of District Bar Association Nainital)। जिला बार संघ नैनीताल के चुनावी रण पर प्रत्याशियों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गयी है। खासकर सर्वाधिक प्रतिष्ठा के अध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय रोचक मुकाबला होने जा रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि बुधवार को नामांकन व प्रपत्रों की जांच की अंतिम तिथि पर सभी पदों पर किए गए नामांकन सही पाए गए। अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों-अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, भगवत प्रसाद और मंजू कोटलिया के नामांकन सही पाए गए।

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए शंकर चौहान और अब्दुल समीर, सचिव पद के लिए दीपक रूवाली और अनिल बिष्ट, उपसचिव पद के लिए दीपक पांडेय और जमीर अहमद तथा कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव के नामांकन सही पाए गए हैं। आगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च को आम सभा का आयोजन होगा, 18 मार्च को टेंडर वोटिंग और 19 मार्च को मतदान होगा तथा इसी दिन यानी 19 मार्च की शाम को ही चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिये पंचायत चुनाव कीे निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन करने के निर्देश (Elections of District Bar Association Nainital)
नैनीताल। उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बुधवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस चुनाव में प्रयुक्त होने वाली निर्वाचक नामावलियों को त्रुटिहीन, शुद्ध एवं परिपूर्ण तैयार किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठक बुलाकर संबंधित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को प्रदर्शित किया जाए। बैठक में संबंधित संगणक भी उपस्थित रहेंगे और उनके साथ पर्याप्त संख्या में प्रपत्र-2, प्रपत्र-3 व प्रपत्र-4 निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।
प्राप्त आवेदनों का तीन दिन के भीतर निस्तारण कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधित करने की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित करेंगे। यह कार्य विशेष अभियान के तहत 22 मार्च, 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और ऐसा करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। (Elections of District Bar Association Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Elections of District Bar Association Nainital, Nainital News, Court News, District Bar Association Election, Election, Chunav, Elections of District Bar Association, Panchayat elections, Nainital, The situation regarding the candidates in the elections of District Bar Association Nainital has become clear, know who are the candidates, Instructions have also been issued to make the electoral rolls of Panchayat elections error-free,)