‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

हनी ट्रैप: व्यक्ति को भारी पड़ा ह्वाट्सएप पर अन्जान महिला का फोन उठाना, 1.81 लाख का हुआ सैक्सटॉर्शन

0

Honey Trap, sextortion, Person picked up the phone of unknown woman on WhatsApp, sextortion of 1.81 lakh, hanee traip: vyakti ko bhaaree pada hvaatsep par anjaan mahila ka phon uthaana, 1.81 laakh ka hua saiksatorshan, 

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 मई 2023। देहरादून के एक व्यक्ति को ह्वाट्सएप पर अन्जान लड़की की वीडियो कॉल उठाना भारी पड़ गया। युवती ने बातों में फंसाकर युवक को हनी ट्रैप का शिकार बना लिया। इस दौरान व्यक्ति का पॉर्न वीडियो बना लिया और इसे वायरल करने की धमकी देकर उससे सैक्टटॉर्शन के जरिए 1.81 लाख रुपये हड़प लिए। जब पैसों की दोबारा मांग की गई तो इससे तंग आकर पीड़ित ने रायपुर थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हाई प्रोफाइल दहेज-तलाक संबंधी मामला, विवाहिता के अपने आरोप, पर विवाहिता पर 100 करोड़ रुपए व विधानसभा की सीट मांगने के बड़े आरोप..

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधोईवाला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसी माह पांच मई को उनको ह्वाट्सऐप पर एक युवती की वीडियो कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दीं। फोन कटने के बाद युवती ने वीडियो उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा, जिसमें उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था। इस पर उन्हें धमकी दी गई कि अगर रुपये नहीं दिए तो वायरल कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : ‘सा…कु…’ ऐसे शब्दों ने ले ली आंटी की बेहद वीभत्स तरीके से जान, हल्द्वानी के चर्चित मामले का सनसनीखेज खुलासा

कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अफसर बताते हुए फोन कर वीडियो का हवाला देकर रुपये मांगे, और ऐसा न करने पर जेल में डालने की धमकी दी। जबकि इसके कुछ देर बाद एक और व्यक्ति ने कॉल कर खुद को यूट्यूब का अफसर बताया। और धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए तो वीडियो यूट्यूब पर डाल दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : युवती का शव मिलने से सनसनी..

इन कॉलों से घबराकर पीड़ित ने घबराकर आरोपितों के अलग-अलग खातों में 1.81 लाख रुपये डाल दिए। लेकिन, इसके बाद भी आरोपित दोबारा पैसे मांग रहे थे। पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले पर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page