नैनीताल : ज्योलीकोट में शराब के नशे में वाहन चलाने और उपद्रव पर दिल्ली निवासी 4 व्यक्तियों पर कार्रवाई, चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2026 (Action on 4 Delhi Residents)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के ज्योलीकोट क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने और उपद्रव करने के मामले में दिल्ली निवासी चार व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में नशे की हालत में वाहन संचालन यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

यह भी पढ़ें :  कोटद्वार के बरस्वार में घर के आंगन से दो वर्ष की बालिका को गुलदार उठा ले गया, कुछ दूरी पर शव मिला

वाहन चेकिंग के दौरान सामने आया मामला

(Action On 4 Delhi Residents)प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जनवरी 2026 को ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी  श्याम बोरा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन संख्या DL8CAG-4140 में सवार व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव किया जा रहा था।

जांच में पाया गया कि वाहन को विशाल पुत्र प्रेम ठाकुर, निवासी शाहदरा दिल्ली चला रहा था और उसके साथ तीन अन्य व्यक्ति सवार थे। चारों के शराब के नशे में होने की आशंका पर उनका बीडी पांडे जिला चिकित्सालय, नैनीताल (BD Pandey District Hospital, Nainital) में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई।

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी प्रावधान

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में चालक विशाल के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा 185 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया और वाहन को सीज किया।

वाहन में सवार शाहदरा दिल्ली निवासी अन्य तीन व्यक्तियों —

  • विशाल पुत्र सतवीर

  • अरुण कुमार पुत्र इकबाल

  • करन पुत्र संजय के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने पर पुलिस अधिनियम (Police Act) की धारा 81 के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।

क्यों जरूरी है ऐसी कार्रवाई

नैनीताल जैसे पर्यटन और पर्वतीय क्षेत्रों में शराब के नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का कारण बन सकता है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती का उद्देश्य दंड देना ही नहीं, बल्कि लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आगे भी नियमित चेकिंग अभियान जारी रहेंगे ताकि यात्रियों, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाने के बाद नया स्तन बनाया गया, मल्टी-सेंट्रिक्स ब्रेस्ट कैंसर में टोटल मैस्टेक्टमी से मिली सफलता

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Action on 4 Delhi Residents) :

Action on 4 Delhi Residents, Drink And Drive Case Nainital Jyolikot, Nainital Police Vehicle Checking Action, Delhi Tourists Drink And Drive Uttarakhand, Motor Vehicles Act 185 Arrest Nainital, Police Act Action For Hooliganism, Road Safety Enforcement Hill Areas Uttarakhand, Jyolikot Traffic Checking News, Nainital Crime News Hindi, Tourist Safety Uttarakhand Roads, Traffic Rule Violation Action Nainital, #UttarakhandNews #NainitalNews #RoadSafety #DrinkAndDrive #TrafficPolice #HindiNews

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के 10 जिलों में 24 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश, नैनीताल में कक्षा 1 से 8 और आंगनबाड़ी भी बंद

Leave a Reply