उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 28, 2025

बड़ा समाचार : नैनीताल, कैंची धाम व आसपास के क्षेत्रों में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समग्र योजना तैयार करने में जुटे आईआईएम के विशेषज्ञ, बारापत्थर में चुंगी शुरू…

Kainchi Dham

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 अप्रैल 2025 (IIM Kashipur Preparing Traffic Plan For Nainital) नैनीताल व कैंची धाम तथा आसपास के क्षेत्रों में सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कुमाऊं मंडल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर की विशेषज्ञ टीम के द्वारा एक समग्र योजना तैयार की जा रही है। टीम ने नैनीताल, भवाली, भीमताल व कैंची धाम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस व स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं।

IIM Kashipur Preparing Traffic Plan For Nainital)
Current Position of Traffic Jam at Kainchi Dham

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताहांत नगर में चारों ओर गहन यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इसी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईआईएम काशीपुर की टीम को नैनीताल जनपद के प्रमुख पर्यटक स्थलों की यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने का दायित्व सौंपा।

निरीक्षण के दौरान आईआईएम की टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान यातायात संचालन, सीमित पार्किंग क्षमता, मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन), व सप्ताहांत तथा सप्ताह के सामान्य दिनों में पर्यटकों की संख्या से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मानचित्र के माध्यम से नगर व आसपास के प्रमुख पर्यटक स्थलों व मंदिरों की स्थिति भी समझाई।

(IIM Kashipur Preparing Traffic Plan For Nainital) आईआईएम काशीपुर में एमबीए (एनालिटिक्स) के लिए प्रवेश 2024 शुरू; आवेदन की  अंतिम तिथि 7 मार्चआईआईएम काशीपुर के अकादमिक संकायाध्यक्ष प्रो. सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि टीम ने नैनीताल व कैंची धाम में पर्यटक वाहनों की अधिकता, मौजूदा पार्किंग की स्थिति और ट्रैफिक संचालन से संबंधित समस्याओं का अध्ययन किया। इसके आधार पर निकट भविष्य में अल्पकालीन व दीर्घकालीन योजनाएँ बनाकर नैनीताल की यातायात चुनौतियों का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान आईआईएम टीम में प्रो. जगदीश साहू, प्रो. देवेंद्र पाठक व प्रो. मोहित तथा पुलिस पक्ष से पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, मल्लीताल कोतवाल हेम चंद्र पंत, यातायात निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट व तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा उपस्थित रहे।

नगर पालिका ने शुरू की बारापत्थर में चुंगी (IIM Kashipur Preparing Traffic Plan For Nainital)

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका ने मंगलवार ने नगर की कालाढुंगी रोड से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों से बारापत्थर में प्रवेश शुल्क लेना प्रारंभ कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती ने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में यह व्यवस्था शुरू की गयी है। आगे बुधवार से फांसी गधेरा में भी पुराने बूथ से कमिश्नरी व जिला कलक्ट्रेट आदि की ओर जाने वाले वाहनों से भी प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा।

इस प्रकार नगर पालिका बोर्ड के द्वारा गत दिनों नगर के सभी प्रवेश द्वारों से सभी वाहनों से पर्यावरण शुल्क के रूप में प्रवेश शुल्क वसूले जाने का निर्णय लागू हो गया है। अलबत्ता अभी पुरानी दरों से ही यानी 118 रुपये शुल्क वसूला जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि गजट नोटिफिकेशन जारी होने तक पुरानी दरों से ही शुल्क वसूला जाएगा। (IIM Kashipur Preparing Traffic Plan For Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(IIM Kashipur Preparing Traffic Plan For Nainital, Nainital News, Traffic Managment, IIM Kashipur, Traffic Plan for Nainital-Kainchi Dham, Big news, IIM experts are busy preparing a comprehensive plan to ensure smooth traffic system in Nainital, Kainchi Dham and surrounding areas, toll started in Barapathar, Tourist Season, Bhowali, Bhimtal, Kainchi Dham, Parking Problems, Police Inspection, Ridhim Aggarwal, Traffic Diversion, Uttarakhand Development, IIM Team, Weekend Rush, Road Planning, Indian Institute Of Management, Prof Somnath Chakravarty, Jagdish Sahu, Devendra Pathak, Mohit, Uttarakhand Tourism, Hill Station Traffic, Crowd Management, Urban Planning, Nainital Updates, Police Collaboration, Kumaon Region, Toll Tax in Nainital, Toll Tax at Barapatthar Nainital, Entry Fees in Nainital, Chungi,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page