
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 फरवरी 2024। उत्तराखंड राज्य के जनपद नैनीताल में गोला नदी पर बहुप्रतिक्षित जमरानी बांध परियोजना के अवशेष कार्यों की लागत रुपये 3678.23 करोड को आज 21 फरवरी को को उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
वर्ष 2051 तक की जरूरतें पूरी होंगी (Jamrani Dam got all the approvals, Jamrani Dam)
नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रस्तावित परियोजना से हल्द्वानी शहर की वर्तमान जनसंख्या लगभग 4.80 लाख एवं वर्ष 2051 हेतु आंकलित जनसंख्या 10.51 लाख को वार्षिक 42.70 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराये जाने एवं उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्यों के चार जनपदों के 57065 हैक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।
इसी वर्ष जनवरी 2024 में परियोजना हेतु भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में परियोजना हेतु वांछित नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की अनापत्ति हेतु सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। इस प्रकार सभी स्वीकृतियां प्राप्त हो जाने से परियोजना निर्माण हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई हैं जिससे बांध को धरातल पर उतारने की कार्यवाही सम्भव हो पायी है। (Jamrani Dam got all the approvals, Jamrani Dam)
केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सासंद अजय भट्ट ने परियोजना की स्वीकृति पर खुशी जताते हुये इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को साधुवाद एवं हार्दिक बधाई दी है। (Jamrani Dam got all the approvals, Jamrani Dam)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Jamrani Dam got all the approvals, Jamrani Dam)