प्रेमी ने सोते हुए जकड़े हाथ और जालिम पत्नी ने तकिये से तोड़ दी पति की सांसें… उत्तराखंड में भी यूपी के मेरठ जैसी जघन्य घटना…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 20 मार्च 2025 (Kichchha-Wife Killed Husband with Help of Lover)। उत्तराखंड के किच्छा में मेरठ की मुस्कान हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश ठिकाने लगा दी। साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए स्वयं ही पुलिस को घटना की सूचना दी। लेकिन उसकी सभी चालाकियाँ बेकार गईं। पुलिस ने इस जघन्य हत्या का अनावरण करते हुए आरोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मार्च 2025 को किच्छा थाना क्षेत्र के मल्ली देवरिया वार्ड नंबर एक निवासी पारुल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पति हरीश 15 मार्च की रात से लापता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की। कुछ घंटों बाद ही पुलिस को गेहूं के खेत में एक शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो वह पारुल के पति हरीश का निकला।
हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस
हरीश की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच 19 मार्च को मृतक हरीश के भाई शंकर ने किच्छा कोतवाली में अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए उसकी पत्नी पारुल और ठेकेदार रईस उर्फ बाबू पर आरोप लगाया।
शंकर का कहना था कि पारुल ने हरीश की गुमशुदगी की जानकारी परिवार से छिपाई थी, जिससे उन्हें शक हुआ। शंकर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की।
घर में छिपे मिले आरोपित, पूछताछ में किया जुर्म कबूल
पुलिस ने पारुल के घर दबिश दी तो वहां रईस उर्फ बाबू भी छिपा मिला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने हरीश की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने की बात कबूल कर ली।
प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था हरीश
पारुल ने पुलिस को बताया कि उसका रईस उर्फ बाबू के साथ प्रेम संबंध था, जिसका हरीश विरोध करता था और आए दिन पारुल से मारपीट करता था। इससे तंग आकर पारुल ने रईस के साथ मिलकर हरीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
तकिये से दबाया मुंह, प्रेमी ने पकड़े थे हाथ
15 मार्च की रात रईस, पारुल के घर आया था। दोनों ने सोते हुए हरीश की हत्या कर दी। पारुल ने तकिये से हरीश का मुंह दबा दिया, ताकि वह सांस न ले सके। हरीश बचने की कोशिश न कर सके, इसके लिए रईस ने उसके हाथ पकड़ लिये। हरीश जब बेसुध हो गया तो दोनों ने उसकी हत्या कर दी।
लाश ठिकाने लगाने के लिए रची थी साजिश
हत्या के बाद दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए गेहूं के खेत में फेंक दिया। लाश को खेत में फेंकने के बाद दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हरीश की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, ताकि हत्या पर संदेह न हो।
पुलिस ने बरामद किए सबूत, आरोपित जेल भेजे गये
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तकिया और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी (Kichchha-Wife Killed Husband with Help of Lover)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके। (Kichchha-Wife Killed Husband with Help of Lover)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kichchha-Wife Killed Husband with Help of Lover, UdhamSingh Nagar News, Kichchha News, Murder of Husband, Hatya, Parivarik Jhagde, Murder, Love, Pyar-Dhokha, The lover held the husband’s hands while he was sleeping and the cruel wife suffocated him with a pillow, Crime News, Heinous incident, Heinous Crime, Heinous incident like UP’s Meerut has taken place in Uttarakhand too, Crime, Murder, Uttarakhand, Rudrapur, Kichha, Udhamsingh Nagar, Police, Investigation, Arrest, Love Affair, Husband Murder, Wife Crime, Crime News, Crime Investigation, Police Action, Murder Mystery, Crime Report,)