‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

14 वर्ष की नाबालिग से शादीशुदा ने किया दुष्कर्म और बनाई आपत्तिजनक वीडियो, फिर 8 वर्षों से ब्लेकमेल कर करता रहा उत्पीड़न, अब…

Uttarakhand girl raped, Rape and abortion of a minor by young man of another religion, Dehradun gang-rape, Rishte kalankit, Nabalig,

नवीन समाचार, सितारगंज, 11 नवंबर 2024 (Married Man Raped 14-year Minor Girl for 8 Years) उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जनपद के शक्तिफार्म क्षेत्र में एक युवती ने अपने परिचित युवक पर उसे ब्लैकमेल कर पिछले आठ सालों में लगातार शारीरिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक के साथ ही उसके कई सहयोगियों के विरुद्ध भी अभियोग दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

2016 में जन्मदिन पर घर बुलाकर किया दुष्कर्म

(Married Man Raped 14-year Minor Girl for 8 Years)पुलिस व संबंधितों से इस मामले में पीड़िता द्वारा एसएसपी को दी गयी शिकायत व कृत कार्रवाई के आधार पर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार 2016 में 14 साल की पीड़िता हारमोनियम सीखने के लिए एक संस्था में जाती थी। वहां उसकी भेंट शक्तिफार्म निवासी प्रकाश उर्फ अवनीश सुतार से हुई। प्रकाश ने उसे अपने जन्मदिन पर अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपित नाबालिग को इस वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर उससे लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।

दो वर्ष बाद पता चला कि आरोपित पहले से शादीशुदा है

इसी कड़ी में 20 जनवरी 2018 को वह युवती को सितारगंज के एक होटल में ले गया और वहां भी उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को पता चला कि आरोपित प्रकाश पहले से शादीशुदा था। इसके बाद पीड़िता ने भी अन्यत्र विवाह करने का प्रयास किया तो आरोपित प्रकाश ने उसका वीडियो उसके पति को दिखाकर उसकी शादी तुड़वा दी और यह कहकर शादी करने का दबाव डालने लगा कि वह अपनी पत्नी को तलाक देगा और उससे शादी करेगा।

इसके बाद वह पीड़िता को पहले अपनी बहन के घर पीलीभीत और फिर नोएडा ले गया। वहां कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए प्रकाश ने पीड़िता के परिजनों को बुलाकर उससे शादी कर ली।

ननद ने धोखे से कराया गर्भपात (Married Man Raped 14-year Minor Girl for 8 Years)

इसके कुछ समय बाद प्रकाश युवती को धोखा देते हुए दिल्ली भाग गया। इस पर जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की, तो प्रकाश उसे अपने साथ दिल्ली ले जाने की धमकी देने लगा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई तो प्रकाश की बहन यानी ननद संगीता ने उसे धोखे से दूध में दवा मिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया।

इधर सितंबर 2024 में प्रकाश फिर से फरार हो गया और युवती जब अपने ससुराल लौटी, तो परिजनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकाश और उसके सहयोगियों महेश मंडल, तूलिका सुतार, लिपिक मंडल, रजनी मंडल, संगीता मंडल, राजेश मंडल और जयंत मंडल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। (Married Man Raped 14-year Minor Girl for 8 Years)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Married Man Raped 14-year Minor Girl for 8 Years, UdhamSingh Nagar, Shaktifarm News, Sitargarj Nagar, Crime Against Women, Crime Against Nabalig, Rape, Blackmail, Objectionable Video, Dushkarm, Balatkar, A Married man Raped a 14-year-old minor and made an objectionable video, then kept blackmailing and harassing her for 8 years,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page