नैनीताल : धनतेरस के दिन दो दुर्घटनाएं, नगर के 3 युवक घायल…
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अक्टूबर 2024 (Nainital-2 Accidents-3 youth of the City Injured)। आज धनतेरस के दिन नैनीताल जिला मुख्यालय के पास दो वाहन दुर्घटनाएं हुई। दैवयोग से दोनों दुर्घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। पहली घटना नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर बल्दियाखान के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज एवं बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल क्षेत्र के निवासी तीन युवक कार संख्या यूके04एबी-9039 से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। अपराह्न करीब पौने तीन बजे बल्दियाखान के पास पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर सीओ प्रमोद साह, एसओ रमेश बोहरा और ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खोज एवं बचाव अभियान चलाकर खाई से तीनों घायलों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी बोहरा ने बताया कि घायल युवकों में तल्लीताल धोबीघाट निवासी अंचन, करण चौधरी और अमन शामिल हैं। तीनों का हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
पालिका का वाहन सड़क पर पलट गया (Nainital-2 Accidents-3 youth of the City Injured)
इसी दौरान आमपड़ाव क्षेत्र में भवाली नगर पालिका का एक कूड़ा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इससे सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू किया। चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वाहन चालक मौके से जा चुका था। (Nainital-2 Accidents-3 youth of the City Injured)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-2 Accidents-3 youth of the City Injured, Nainital News, Accident News, Car accident, Baldiakhan, Nainital-Haldwani Road, Rescue operation, Youth injured, Waste vehicle overturned, Nainital, Two accidents on Dhanteras day, 3 Youths of the city injured,)