नैनीताल : डीजल पीने से दो साल की मासूम की मौत, परिवार गहरे दु:ख की स्थिति में
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2024 (Nainital-Girl Child Dies after Drinking Diesel)। बच्चों की देखरेख में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक हृदयविदारक मामला नैनीताल-हल्द्वानी में सामने आया, जहां दो साल की मासूम बच्ची की डीजल पीने से मौत हो गई।
खेलते-खेलते पी लिया डीजल (Nainital-Girl Child Dies after Drinking Diesel)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल में रहकर मजदूरी करने वाले मूलतः नेपाल के जम्ममखाल निवासी तस्वीर नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और दो साल की बेटी मनीषा के साथ नैनीताल में रहता था। बीते गुरुवार शाम को मनीषा घर में खेलते-खेलते घर में रखे डीजल के डिब्बे तक पहुंच गई और उसने अनजाने में डीजल पी लिया। इसके बाद उसकी तबीयत गंभीर हो गई।
परिजन उसे तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ती देख बच्ची को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के लिए संदर्भित किया। वहाँ उपचार के दौरान बीती रात इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से मासूम के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दु:खद घटना ने बच्चों की निगरानी और घरेलू सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Girl Child Dies after Drinking Diesel, Nainital News, Haldwani News, Girl Child, Death due to Drinking Diesel, Girl Child dies after drinking diesel, Haldwani, Diesel Poisoning, Child Death, Family Tragedy, Nepal Family, Child Safety,)