नैनीताल में केवल 82 पंजीकृत टैक्सी बाइकों के ही स्टीकर लगाकर संचालन सहित पर्यटक सीजन को लेकर लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय, बाहरी दोपहिया वाहनों की नो एंट्री बरकरार…

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अप्रैल 2025 (Nainital-Imp Decisions Taken For Tourist Season)। आगामी पर्यटक सीजन को देखते हुए जनपद नैनीताल में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में गत 28 मार्च 2025 को आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रगति की समीक्षा और अतिरिक्त सुझावों पर विचार-विमर्श तथा पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर जैसे प्रमुख स्थानों पर यातायात व्यवस्था, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में दूसरी बैठक का आयोजन किया गया।
पूर्व निर्णयों की प्रगति और सुझाव
बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि 15 मई से 30 जून तक पर्यटन सीजन मानते हुए इस अवधि में विशेष व्यवस्था लागू की जाए। जब 70 प्रतिशत पार्किंग क्षेत्र भर जाये, तभी वाहनों का प्रवेश रोका जाये, ताकि नगरपालिका को धनराशि का नुकसान न हो और पर्यटकों को असुविधा से बचाया जा सके। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों के हितों की रक्षा भी सुनिश्चित की जाये। साथ ही अनाधिकृत रूप से संचालित किराये की बाइकों को बंद करने, अवैध पार्किंग पर चालान करने और तल्लीताल में व्यापारियों के लिए पार्किंग का स्थान चिह्नित करने का सुझाव भी आया।
लिंक मार्गों पर एकतरफा यातायात लागू करने, शटल सेवा की संख्या बढ़ाने और इसकी गुणवत्ता सुधारने की बात भी कही गयी। इसके अतिरिक्त कैची धाम से आने वाले वाहनों के लिए भवाली में मस्जिद तिराहे पर पार्किंग, भीमताल में पानी और सफाई की व्यवस्था, और भवाली के होम स्टे पर्यटकों को नियमों से छूट देने जैसे प्रस्ताव भी सामने आये।
उच्च न्यायालय बार एशोसिएशन के सुझाव
उच्च न्यायालय बार एशोसिएशन ने मल्लीताल में चीना बाबा चौराहे से रिक्शा स्टैण्ड तक खड़ी स्कूटी और मोटरसाइकिल हटाने, अण्डा मार्केट तक नाले पर पार्किंग बनाने, लेक ब्रिज चुगी को बल्दियाखान या खुर्पाताल जैसे स्थानों पर स्थानांतरित करने और टैक्सी बाइकों को केवल स्थानीय निवासियों तक सीमित करने का सुझाव दिया। इन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद तत्काल लागू करने योग्य निर्णय लिये गये।
बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णय
- पार्किंग और शटल सेवा: जिन पर्यटकों ने होटल बुकिंग नहीं की है या जिनके होटल में पार्किंग नहीं है, उनके वाहनों को हल्द्वानी से आने पर रूसी बायपास और कालाढूंगी से आने पर नारायण नगर में अस्थायी पार्किंग में रोका जायेगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश होगा। नारायण नगर में पर्यटन विभाग और रूसी बायपास में जिला पंचायत बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था करेगा।
- टैक्सी बाइकों का सत्यापन: परिवहन विभाग के अनुसार, नैनीताल में केवल 82 टैक्सी बाइक पंजीकृत हैं। इनका सत्यापन कर पहचान स्टीकर लगाया जायेगा। अवैध बाइकों को सीज या चालान किया जायेगा।
- यातायात प्रबंधन: शटल सेवा और टैक्सी नेशनल होटल से आगे नहीं जायेंगी। तल्लीताल में हिमालय होटल और मल्लीताल में घोड़ा स्टैण्ड पर एक समय में दो वाहन ही खड़े होंगे। टैक्सी बाइकों के लिए तल्लीताल में धर्मशाला के सामने और मल्लीताल में लकड़ी टाल नाले पर पार्किंग निर्धारित होगी।
- शटल सेवा की गुणवत्ता: शटल वाहनों की संख्या बढ़ायी जायेगी और इनमें दर सूची अनिवार्य होगी। वाहनों पर “शटल सेवा” स्पष्ट अंकित होगा।
- भवाली और भीमताल की व्यवस्था: भवाली में होम स्टे व्यवसायियों की सूची का सत्यापन पर्यटन विभाग करेगा। नैनीताल, भवाली और भीमताल की पार्किंग में पानी छिड़काव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण और सफाई का दायित्व नगरपालिका का होगा।
- स्थानीय व्यापारियों के वाहन: व्यापार मण्डल और होटल एशोसिएशन निजी वाहनों की सूची देंगे, जिनके लिए शुल्क के साथ पार्किंग स्थान चिह्नित होगा। सड़क किनारे पार्किंग पर रोक लगेगी।
- निर्माण कार्य: सड़क पर निर्माण या मरम्मत की पूर्व सूचना पुलिस को दी जायेगी और वैकल्पिक मार्ग होने पर ही कार्य शुरू होगा। रात में कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी।
- ठंडी सड़क पर प्रतिबंध: इस मार्ग पर सभी वाहन प्रतिबंधित होंगे और उल्लंघन पर चालान होगा।
अपेक्षित सहयोग
बैठक के अंत में सभी अधिकारियों और संगठनों से अपेक्षा की गयी कि वे इन निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही, यातायात नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। यह प्रयास नैनीताल को पर्यटकों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि
बैठक में तहसीलदार नैनीताल मनीषा मकराना, अवर अभियन्ता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण विपिन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद भीमताल उदयवीर, परिवहन विभाग से प्रमोद कर्नाटक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल एचसी पंत, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा, यातायात निरीक्षक वीपी भट्ट, नगरपालिका भवाली से गौरव सिंह नेगी, होटल एशोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष दिग्वजय सिंह, सचिव वेद साह, व्यापार मण्डल नैनीताल से मारूती साह, दोपहिया टैक्सी यूनियन भवाली से अशोक कुमार और व्यापार मण्डल तल्लीताल से ममता जोशी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त उच्च न्यायालय बार एशोसिएशन नैनीताल की ओर से भी सुझाव प्राप्त हुए।
नैनीताल में बाहरी दोपहिया वाहनों की नो एंट्री, 500 से अधिक वाहन लौटाए
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अप्रैल 2025। नैनीताल जिले में पर्यटन सीजन के दौरान बाहरी राज्यों और जिलों से आने वाले दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। गुरुवार को पुलिस ने मल्ला काठगोदाम चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए 500 से अधिक दोपहिया चालकों को वापस लौटा दिया। साथ ही, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 150 दोपहिया चालकों के चालान भी किए गए।
ईद की छुट्टी और पर्यटन सीजन के कारण बढ़ी सख्ती
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मार्च से 2 अप्रैल तक ईद की छुट्टी और पर्यटन सीजन को देखते हुए बाहरी दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस अवधि में बड़ी संख्या में पर्यटकों के नैनीताल और भीमताल की ओर रुख करने की संभावना थी, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी।
3 अप्रैल को भी जारी रहा अभियान
पुलिस ने 3 अप्रैल को भी यह अभियान जारी रखा। मल्ला काठगोदाम चौकी पर दिनभर यातायात पुलिस और सीपीयू की टीम तैनात रही। इस दौरान किसी भी बाहरी दोपहिया वाहन को नैनीताल और भीमताल की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। (Nainital-Imp Decisions Taken For Tourist Season, Nainital News, Nainital Tourism, Traffic Roules for Tourist Season, Roules for Tourism Season)
पर्यटन सीजन में जाम से बचाव के लिए निर्णय (Nainital-Imp Decisions Taken For Tourist Season)
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में नैनीताल और भीमताल की सड़कों पर वाहनों का दबाव बहुत अधिक है। ऐसे में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए बाहरी राज्यों के दोपहिया वाहनों की नो एंट्री जारी रहेगी।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के साथ सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 500 से अधिक दोपहिया वाहनों को वापस भेजा गया और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 150 चालकों के चालान किए गए। (Nainital-Imp Decisions Taken For Tourist Season, Nainital News, Nainital Tourism, Traffic Roules for Tourist Season, Roules for Tourism Season)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Imp Decisions Taken For Tourist Season, Nainital News, Nainital Tourism, Traffic Roules for Tourist Season, Roules for Tourism Season, Many important decisions were taken regarding the tourist season, Operation of only 82 registered taxi bikes in Nainital, Putting stickers on Bike Taxies, no entry for outside two-wheelers in Nainital,)