नैनीताल के आज 1 जून के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’ (Nainital News 1 June 2023)

0

“Today’s selected ‘New News’ of Nainital on 1st June, the Governor has appointed the officials for the successful organization of the G-20 conference, Acharya should awaken his blissful fund and inspire the students for all-round development, the new executive of the District Bar took the oath, naineetaal ke aaj 1 joon ke chuninda naveen samaachaar, raajyapaal ne thonkee jee-20 sammelan ke saphal aayojan ke lie adhikaariyon kee peeth, aachaary apane aanandamay kosh ko jaagrat karen aur vidyaarthiyon ko sarvaangeen vikaas ke lie prerit karen, jila baar kee naee kaaryakaarinee ne grahan kee shapath,”

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

राज्यपाल ने ठोंकी जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की पीठ 

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जून 2023। (Nainital News 1 June 2023)प्रदेश के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने रामनगर के अधिकारियों से बैठक कर स्थानीय समस्याओं व चुनौतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान राज्यपाल ने हाल ही में रामनगर में आयोजित हुए जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई भी दी।

राज्यपाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों ने आपसी समन्वय और एक बेहतर टीम भावना से कार्य किया है जो प्रशंसनीय है। जमीनी स्तर पर व्यवस्थाएं संभालने वाले सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई और प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। राज्यपाल ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन ने रामनगर को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित किया है। इससे यहां की पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जी-20 आयोजन में की गई व्यवस्थाओं व कार्यों को डॉक्यूमेंट किया जाए। इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारियों से रामनगर में पर्यटन के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, तहसीलदार बीसी पंत, राजस्व उप निरीक्षक तारा चंद्र घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।

आचार्य अपने आनंदमय कोष को जाग्रत करें और विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करें

नैनीताल। नगर के कृष्णापुर वीर भट्टी स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में गत 23 मई से चल रहे जन शिक्षा समिति उत्तराखंड के आचार्य एवं प्रधानाचार्यों का 10 दिवसीय दक्षता वर्ग शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने विशिष्ट अतिथि संभाग निरीक्षक मंगत राम लोस्टा की उपस्थिति में कहा कियदि हम आचार्य आनंद में रहेंगे तो उनका शिक्षण सर्वश्रेष्ठ होगा। इसलिए आचार्यों को अपने आनंदमय कोष को जागृत रखना होगा। तभी आचार्य अपने छात्रों के साथ न्याय कर पायेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए छात्रों का सर्वांगीण विकास होना बेहद आवश्यक है। आचार्यों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बालकों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करें। दस दिवसीय दक्षता वर्ग में आचार्यों ने जो सीखा उसका वह अपने विद्यालय में छात्रों के साथ प्रयोग करेंगे तो यह विद्यालयी शिक्षण कार्य में काफी लाभप्रद रहेगा। दक्षता वर्ग में 51 आचार्यों व प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन मंगत राम ने एवं संचालन ललित ने किया।

भावाधस की नैनीताल कार्यकारिणी का हुआ गठन

नैनीताल। भावाधस यानी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज नैनीताल की नगर, जिला व मंडल कार्यकारिणियों का गठन कर लिया गया है। भावाधस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पवार के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष दिनेश कटियार, जिला अध्यक्ष कमल सिलेलान, नैनीताल नगर के संरक्षक राजेश (राजन) व नगर प्रबंधक मनोज की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष के रूप मे रितुल कुमार को चुना गया।

इसके अलावा नगर कार्यकारिणी में महासचिव रवि कुमार, उपाध्यक्ष नरेश पारछे व रामकुमार, उपसचिव नितिन, कोषाध्यक्ष अजय, कार्यालय सचिव कुनाल पवार, वरिष्ठ संगठन सचिव विमल कुमार, संयुक्त सचिव सनी, संगठन सचिव अनुराग व मीडिया प्रभारी रितेश रत्नाकर को बनाया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

जिला बार की नई कार्यकारिणी ने ग्रहण की शपथ

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जून 2023। जिला बार एसोशिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह ने जिला बार के नए अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, सचिव भानु प्रताप मौनी, उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, संयुक्त सचिव दीपक दानू, सहित कार्यकारणी सदस्य मुन्नी आर्या, सरिता बिष्ट, किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद हुसैन व जितेंद्र बंगारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व जिला जज सुजाता सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं और बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाने की बात कही। एसोसिएशन के अध्य्क्ष मनीष मोहन जोशी ने कहा कि अधिवक्ता साथियो ने उन्हें बड़े पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। नवनियुक्त कार्यकारणी उनकी कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरेगी।

सचिव भानु प्रताप मौनी, प्रथम अपर जिला जज अजय चौधरी, परिवार न्यायाधीश सुबीर कुमार, सीजेएम रमेश सिंह, सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार, एसीजेएम ज्योत्सना सिंह, सिविल जज बीनू गुलयानी, तनूजा कश्यप, रुचिका गोयल, आयशा फरहीन, बार के पूर्व अध्यक्ष नीरज साह, संजय सुयाल, दीपक रुवाली, हरिशंकर कंसल, ओंकार गोस्वामी, राजेंद्र पाठक, राजेश चंदोला, बीएस पाल, प्रताप सिंह मौनी, एमबी ढैला, अरुण बिष्ट, अशोक मौलेखी, पंकज कुमार मान सिंह बिष्ट ज्योति प्रकाश, प्रमोद बहुगुणा, बीके सांगुड़ी, हरीश भट्ट, अखिलेश साह, सुशील शर्मा, पंकज बिष्ट व एमए खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: