‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 14, 2024

फड़ वालों के लिये 120 दुकानें बनाने की तैयारी, छात्र संघ चुनाव के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये नैनीताल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन…

Nainital News Navin Samachar Logo

फड़ वालों के लिये कोयला टाल क्षेत्र में 120 दुकानें बनाएगी नगर पालिका
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 नवंबर 2024 (Nainital News 11 November 2024 Navin Samachar) नैनीताल नगर के पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगाने वाले अस्थायी व्यवसायियों के लिये वेंडिंग जोन के रूप में नगर पालिका नैनीताल के द्वारा मल्लीताल स्थित पुराने लकड़ी टॉल क्षेत्र में एक दोमंजिला भवन निर्माण कर इसमें 60-60 दुकानों के दोमंजिला भवन में कुल 120 नई दुकानों का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है।

47ca4af80d6307c34eb756e3ea19195d 95458986
नगर के पुराने कोयला टाल क्षेत्र में प्रस्तावित नगर पालिका की दुकानें।

नैनीताल नगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना स्थानीय व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई है। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि इस परियोजना के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है और एक सप्ताह के भीतर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली जाएगी। निर्माण कार्य अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पंत पार्क में 121 लोग फड़ लगाते हैं। नगर पालिका की लकड़ी टॉल में दुकानों के निर्माण के बाद इन सभी को नई दुकानों में स्थानांतरित करने की योजना है। पालिका की इस योजना से क्षेत्रीय लघु व्यवसायियों को व्यापारिक अवसर दिलाने के साथ लकड़ी टॉल क्षेत्र में एक नया व्यवसायिक केंद्र विकसित होने की और अब तक ऐसे कई प्रस्तावों को नकार रहे व्यवसायियों से भी समर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है।

छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

नैनीताल। कुमाऊं विवि के छात्रों ने युवा एकता मंच के नाम से सोमवार को छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अपर आयुक्त जीवन सिंह नग्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा गया है। इससे पूर्व ज्ञापन सोंपने के लिये जब छात्र नेता कमिश्नरी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इसके बाद अपर आयुक्त स्वयं छात्रों से मिलने पहुंचे और उनकी बात सुनी।

(Nainital News 11 November 2024 Navin Samachar)
अपर आयुक्त जीवन सिंह नग्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजते छात्र नेता।

ज्ञापन में छात्र नेताओं ने सरकार पर चुनाव नहीं कराने की मंशा का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह छात्रों की आवाज उठाने और उनके मुद्दों को उजागर करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। चुनाव न कराने से छात्रों में असंतोष और निराशा बढ़ रही है। उन्होंने सरकार से अपील की कि पुराने शासनादेश को वापस लेकर चुनाव कराने का निर्णय लिया जाए, ताकि छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिल सके।

स्वर्ण पदक जीत के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ नैनीताल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन (Nainital News 11 November 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में भूमिका, कृतिका, रोशनी, संस्कृति पवार, अनुष्का साह, गार्गी भट्ट, हिमांशी, आराध्या डांगी, रिद्धि और बालक वर्ग में अभ्युदय पांडे, आरव सिंह, कुंज, गौरव, मनन, खुश, हर्षित, सिद्धार्थ, सुभान अली, मानस चंद्र, दिव्यांश मेहरा, आरव और नैतिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। आयोजक सचिव ज्योति दुर्गापाल ने बताया किचयनित खिलाड़ी 14 व 15 नवंबर को प्रस्तावित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग करेंगे।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ नैनीताल जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट ने और डॉ. सरस्वती खेतवाल, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अनिल जोशी, प्रो. प्रियंका रुवाली, डॉ. हिमानी पंत, जिला उपाध्यक्ष हरीश नयाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान कोच सोनिया पांडे, किरण आर्य, संजय टम्टा, विश्वकेतु वैद्य, भास्कर सुयाल, तरुण भट्ट, भरत सिजवाली, करिश्मा, निर्णायक सुनील थापा, समीर कुमार, कृष्णा, रोहित, विनोद आदि उपस्थित रहे। (Nainital News 11 November 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News 11 November 2024 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 11 November 2024, Navin Samachar, NavinSamachar, Student Union Elections, Taekwondo Competitions, Preparations to build 120 shops for the vendors, memorandum to the Chief Minister for student union elections and selection of Taekwondo players from Nainital for the state level competition,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page