छोटा कैलाश में विश्राम गृह-व्यू प्वाइंट का लोकार्पण, डीएसबी के राजनीति व अर्थशास्त्र विभाग के कार्यक्रम, कुमाऊं विवि के परीक्षा परिणाम व पोर्टल खोले
छोटा कैलाश में श्रद्धालुओ के लिये एक और विश्राम गृह, व्यू प्वाइंट का ब्लॉक प्रमुख ने किया लोकार्पण (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मार्च 2024 (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)। भीमताल विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने शुक्रवार को नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड के पिनरो ग्राम में स्थित प्रसिद्ध श्री छोटा कैलाश मंदिर में श्रद्धालुओ के लिए विश्राम गृह व व्यू प्वॉइंट का लोकार्पण किया। बताया कि पूर्व में यहां व्यू प्वाइंट, शेड, पेयजल टैंक व विश्राम गृह सहित अन्य कार्य किए गए है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान तारा पलड़िया, यशपाल कमलेश आर्य, कमला देवी, दिनेश चंद, यशपाल, धर्मेन्द्र शर्मा, केदार पलड़िया, एलडी पलड़िया, ईश्वरी दत्त, गणेश आर्य, कृष्ण पलड़िया, नवीन क्वीरा, कुंदन जीना व दुर्गा दत्त आदि लोग मौजूद रहे।
डीएसबी परिसर के राजनीति विभाग द्वारा आयोजित किया गया ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ कार्यक्रम (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के राजनीति विभाग में शुक्रवार को ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.भूमिका प्रशाद ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वोट के महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाकर इस एप के सम्यक प्रयोग की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के डॉ.हृदयेश कुमार, डॉ.दीपिका व डॉ.पंकज आदि का सहयोग रहा।
अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के अर्थशास्त्र विभाग मंे शुक्रवार को ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के उपलक्ष्य में ‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों में उपभोक्ता अधिकार’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. पदम बिष्ट, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.दलीप कुमार व डॉ.नवीन राम उपस्थित रहे। संचालन डॉ.सारिका वर्मा एवं डॉ.प्रीति चंद्रा ने किया। (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शुक्रवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीएससी होम साइंस, बीवॉक होटल मैनेजमेंट तथ बीवॉक फूड टेक्नोलॉजी के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर, बीएससी कृषि के पहले और एमएफए के तीसरे सेमेस्टर की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
पर्यावरण विज्ञान तथा स्नातक कक्षाओं की परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के लिए खोला पोर्टल (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने अपने परिसरों व महाविद्यालयों में पर्यावरण विज्ञान एवं सभी स्नातक कक्षाओं की वार्षिक पद्धति की मुख्य परीक्षाओं व एक्स छात्रों की परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए अपने पोर्टल को खोल दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि पोर्टल 16 मार्च तक खोला जा रहा है। परीक्षार्थी इस अवधि के भीतर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरना व परीक्षा शुल्क जमा कर ले ना सुनिश्चित कर लें।
समर्थ पोर्टल 20 मार्च तक खोला (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को समर्थ पोर्टल से प्रवेश लेने वाले अब तक परीक्षा आवेदन पत्र न भर पाये व परीक्षा शुल्क न जमा करा पाये विद्यार्थियों के लिये समर्थ पोर्टल को 20 मार्च तक के लिये खोल दिया है। (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 15 March 2024 Navin Samachar)