8वां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, नये वर्ष का स्वागत जश्न से आस्था तक, सेवानिवृत्त हुए प्रो. नेगी, प्रो. तिवारी बने विभागाध्यक्ष, महिला उद्यमी गणतंत्र दिवस परेड के लिये आमंत्रित….

सरोवरनगरी में गुरुवार से शुरू होगा तीन दिवसीय 8वां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जनवरी 2025 (Nainital News Today 1 January 2025 NavinSamachar)। सरोवरनगरी नैनीताल स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के यूजीसी-एमएमटीटीसी परिसर में आगामी 3 और 4 जनवरी 2025 को आठवां ‘कौतिक’ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन नैनीताल से ही शुरू हुआ था और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और गंगा के तटों की यात्रा करने के उपरांत इस वर्ष यह आयोजन एक बार फिर नैनीताल में आयोजित होने जा रहा है।
फिल्म महोत्सव के निदेशक राजेश साह ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कौतिक का उद्देश्य युवा और नए फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन देना है। यह मंच उभरते हुए फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है। महोत्सव की कला निदेशक और इस वर्ष के आईएफएफआई पैनोरमा जूरी की सदस्य शालिनी साह ने बताया कि महोत्सव में फिल्म प्रदर्शन के साथ ही पुस्तक विमोचन, खुली चर्चाएं और पैनल चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी।
बताया कि फेस्टिवल के लिए 70 देशों ने फिल्में भेजी थीं। इस वर्ष के पैनलिस्टों में ब्राजील के मार्कोस कार्वाल्हो, भारत की उषा देशपांडे और कनाडा की जूडी ग्लैडस्टोन प्रमुख हैं। महोत्सव में स्पेन, फ्रांस, इटली, रूस, ईरान, भारत और कई अन्य देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत राजेश साह और शालिनी साह की पुत्री दिवा साह की फिल्म ‘बहादुर द ब्रेव’ से होगी, जिसे सैन सेबेस्टियन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में कुट्जाबैंक-न्यू डायरेक्टर्स अवार्ड प्राप्त हुआ है।
महोत्सव में ‘गुरास’ (सौरव राई, भारत), ‘अड्डूमारे’ (हर्मेस मंगियालार्डो, इटली), ‘द मार्च ऑफ द पेंगुइन्स’ (डेनिएला लूगो और जोस अंसारियो, मेक्सिको), ‘जुंबवी’ (बाराका मिशेक कायाला, तंजानिया) और ‘फूल देई’ (कार्तिक महाजन, भारत) जैसी देश भर की चुनिंदा 36 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही स्पेन की छोटी फिक्शन फिल्मों का विशेष प्रदर्शन भी होगा, और समापन हिमांशु तोमर की ‘वेव्स’ से किया जाएगा, जिसे मुंबई इंटरनेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिला है। ब्राजील के मार्कोस भी फेस्टिवल में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर संतोष, प्रशांत राज, नमृता, तुशी, चंदन बिष्ट, शास्वत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
जश्न से आस्था तक : मध्य रात्रि के बाद तक नये वर्ष के स्वागत के बाद मंदिरों में दर्शन कर की नये वर्ष की शुरुआत
नैनीताल। पर्यटन नगरी सरोवरनगरी नैनीताल में आंग्ल नव वर्ष-2025 का स्वागत हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान नगर की मॉल रोड सहित प्रमुख बाजारों में मध्य रात्रि के बाद तक लोगों की भीड़भाड़ रही। इधर नये वर्ष की शुरुआत अधिकांश लोगों ने मंदिरों में भगवान के दर्शनों से की। नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर में सुबह से और पूरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ना जारी रहा। लोगों ने लाइन में लगकर माता के दर्शन किये। नगर में मंदिरों के लिये प्रसिद्ध ठंडी सड़क पर भी काफी रौनक रही।

इससे पूर्व 31 दिसंबर की मध्य रात्रि तक चले नये वर्ष के स्वागत के उत्सव के दौरान मॉल रोड पर प्रशासन की ओर से ठंड से किये जाने वाले लकड़ी की अलाव के साथ ही नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के द्वारा लगाये गये गैस हीटरों के प्रबंध भी अपर्याप्त दिखे। लकड़ी के अलाव तो केवल एक-दो स्थानों पर थे, और उनमें भी लकड़ी नहीं थी तो गैस हीटरों पर जरूर सैलानी चिपके दिखे।
वहीं संगीत के अपर्याप्त प्रबंध देखने को मिले, इसलिये कहीं भी सैलानी नाचते-झूमते नजर नहीं आये। कहीं-कहीं सैलानी स्वयं के म्यूजिक सिस्टम के साथ जरूर जोश में नजर आये। इस दौरान नगर की नैनी झील के चारों ओर, खास कर मॉल रोड पर हर वर्ष की तरह नये वर्ष पर नैनीताल की पहचान बन चुकीं पेड़ों पर लगाई गई रंग-बिरंगी रोशनी की मालाएं जरूर आकर्षण का केंद्र रहीं। अलबत्ता मॉल रोड पर इनके बावजूद कई स्थानों पर अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ अंधेरा भी देखा गया।
होटलों में मचा धमाल
नैनीताल। नये वर्ष के स्वागत के लिये नगर के नमः-मनुमहारानी, शेरवानी हिल टॉप, नैनी रिट्रीट, बलरामपुर हाउस आदि होटलों में सजावट, खाने-पीने और नाचने-गाने के विशेष प्रबंध किये गये थे, और यहां सैलानी इन प्रबंधों का दिल खोलकर आनंद उठाते देखे गये। मध्य रात्रि होते ही लोगों ने आतिषबाजी की और एक-दूसरे को नये वर्ष की बधाइयां व शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हुआ और नये वर्ष के पहले पूरे दिन भी जारी रहा।
खूब छलके जाम
नैनीताल। नये वर्ष के स्वागत में शराब का भी काफी जोर रहा। कई सैलानी मॉल रोड पर नशे में मदहोश होकर हिलते-डुलते तथा कई इधर-उधर उल्टियां करते भी नजर आये। देर रात्रि तक होटल-रेस्टोरेंटों के खुले रहने के साथ खाने-पीने का दौर भी लंबा चला। अलबत्ता पूर्व की तरह की वाहनों की कोई समस्या नजर नहीं आयी। पूर्व के वर्षों में नगर में देर रात्रि तक सैलानियों के वाहनों के आने का सिलसिला जारी रहता था, और इस कारण लोवर माल रोड पर वाहनों का जाम रहता था, जो इस वर्ष नहीं दिखाई दिया।
तब डेढ़ किमी लंबी मॉल रोड बन जाती थी दुनिया की सबसे बड़ी ‘डांसिंग फ्लोर’
नैनीताल। उल्लेखनीय है कि एक दशक पूर्व तक नये वर्ष के स्वागत के लिये सैलानियों का रेला उमड़ पड़ता था। नगर की लगभग डेढ़ किमी लंबी मॉल रोड अच्छी आवाज में बजते पुराने सुमधुर गीतों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी ‘डांसिंग फ्लोर’ बन जाती थी। इस दौरान नये वर्ष के स्वागत में पुराने दौर के सुमधुर फिल्मी गीतों पर नाचते-झूमते सैलानियों के बीच से बिना नाचे गुजरना मुश्किल होता था, लेकिन बदले दौर में अब ऐसा माहौल नजर नहीं आता है।
42 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए इतिहासकार प्रो. नेगी
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. गिरधर सिंह नेगी आज 42 वर्षों की सेवा के पश्चात सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, परसिर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत और प्रो. ललित तिवारी ने शॉल उड़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।
बताया कि प्रो. नेगी गांधियन स्टडी सेंटर के निदेशक और परिसर के चीफ प्रॉक्टर भी रहे। इतिहास के विद्वान के रूप में प्रो. नेगी ने उत्तराखंड के इतिहास का गहन अध्ययन किया और दर्जनभर पुस्तकें भी लिखीं। उनके विद्वतापूर्ण कार्य और व्यवहार के सभी प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वॉड का 25 वर्षों तक संचालन किया और डी.लिट. सहित दर्जनभर विद्यार्थियों को पीएचडी का निर्देशन दिया। इस मौके पर प्रो. नेगी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के सहयोग को अपनी सफलता का आधार बताया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. संजय घिल्डियाल, डॉ. रितेश साह, डॉ. गगन दीप होती, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. मोहन लाल, डॉ. महेश आर्य, डॉ. कुबेर गिनती, प्रो. सावित्री जंतवाल, डॉ. हरदयाल, डॉ. बाफिला, डॉ. पी अधिकारी, कुंदन और स्वाति जोशी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 1 January 2025 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 1 January 2025, NavinSamachar)
प्रो. ललित तिवारी का विभागाध्यक्ष बनने पर किया अभिनंदन (Nainital News Today 1 January 2025 NavinSamachar)
नैनीताल। प्रो. ललित तिवारी कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष बन गये हैं। बुधवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें तीन वर्ष के चक्रानुक्रम में विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व प्रो. तिवारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में निदेशक शोध एवं प्रसार और वर्तमान में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक के रूप में कार्य किया है।
प्रो. तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी और आईपीआर सेल के समन्वयक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनके 180 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही, उन्होंने 17 पुस्तकें और 200 से अधिक पॉपुलर आर्टिकल लिखे हैं। उनके निर्देशन में अब तक तीन दर्जन से अधिक विद्यार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। (Nainital News Today 1 January 2025 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 1 January 2025, NavinSamachar)
साथ ही उन्हें फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ बायोलॉजी, फेलो ऑफ लिनन सोसाइटी लंदन और फेलो ऑफ इंडियन बॉटेनिकल सोसाइटी, उत्तराखंड रत्न, टीचर ऑफ द ईयर, बेस्ट डायरेक्टर और डॉ. जैदी अवार्ड के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना में दो बार गवर्नर प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. एसएस बरगली, प्रो. नीरजा पांडे, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. जीत राम, प्रो. एल.एस. लोधियाल, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. नीलू लोधियाल,
प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. विजय कुमार, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. किरण बरगली, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. गगन होती, डॉ. कपिल खुल्बे, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. हेम जोशी, डॉ. ललित मोहन, डॉ. मनोज धुनी, डॉ. श्रुति, डॉ. नीता, डॉ. अंबिका, डॉ. ईरा, डॉ. नंदन मेहरा, डॉ. मैत्री, गणेश लोहनी, स्वाति जोशी, जगदीश पपने, नवल बिनवाल, गोपाल बिष्ट, संतोष, मोहित आनंद कुमार, दिशा उप्रेती, वसुंधरा, विशाल बिष्ट, चारू, अदिति और वर्तिका सहित शोध छात्र और विद्यार्थियों ने उनका अभिनंदन किया और बधाई दी।
नैनीताल की महिला उद्यमी केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय से गणतंत्र दिवस परेड के लिये आमंत्रित, उत्तराखंड से एकमात्र
नैनीताल। नैनीताल निवासी महिला उद्यमी मंजू रौतेला को उनके पति दीवान सिंह रौतेला सहित आगामी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों के लिये भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वह वस्त्र मंत्रालय से आमंत्रित अतिथियों में उत्तराखंड की एकमात्र उद्यमी हैं। वह देश भर से आमंत्रित 200 विशेष अतिथियों के साथ 24 से 26 जनवरी तक नई दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान उन्हें राजधानी के स्मारकों का दौरा कराया जाएगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मुलाकात करायी जाएगी और गणतंत्र दिवस की परेड देखने का भी मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल के आवागढ़ कंपाउंड के नैनी व्यू कंपाउंड निवासी मंजू रौतेला को वर्ष 2010 में उत्तराखंड राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार, वर्ष 2017 में सहारा समूह के द्वारा ‘समय सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार’, 2016 में उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार, 2011 में कुमाउनी लोक कला-ऐपण के लिये नेशनल मैरिट सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जा चुका है। वह वर्ष 2008 में हैदराबाद में आयोजित ग्रामीण मेले में ऐपण के लिये एवं वर्ष 2019 में लखनऊ महोत्सव में ऐपण के लिये प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2014 में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के द्वारा सिंगापुर भेजा गया था। (Nainital News Today 1 January 2025 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 1 January 2025, NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 1 January 2025 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 1 January 2025, NavinSamachar, Navin Samachar, 8th ‘Kautik’ International Film Festival, Kautik, welcoming the new year from celebration to faith, Prof. Girdhar Negi retired, Prof. Lalit Tiwari became the head of the department of Botony, women entrepreneurs invited for the Republic Day parade, women entrepreneur, Republic Day parade, Film festival, Kautik, International film festival, Rajesh Sah, Shalini Sah, Kumaun University, Nainital, Diva Sah, Movie screening, Book launch, Panel discussions, Indian filmmakers, Foreign films, Marcos Carvalho, Usha Deshpande, Judy Gladstone, International cinema, Cultural event, Himalayan region, Uttarakhand events, Ganga, Jim Corbett, Bahadur the Brave, Movie awards, Indian documentary films, Student filmmakers, Short films,)