उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 18, 2025

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित, अमेरिका प्रथम नीति पर व्याख्यान, अम्बेडकर जयंती पर प्रतियोगिताएं व ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’

Nainital News Navin Samachar Logo

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar) नैनीताल जनपद स्थित देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने एक बार फिर उत्तराखंड सहित पूरे देश को गौरवान्वित किया है। विद्यालय को वर्ष 2024 के लिए एनएसए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सर्वाधिक कैडेट भेजने के लिये 10वीं बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन और देश सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। बिहार के तिलैया स्थित सैनिक विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय सम्मेलन में यह ट्रॉफी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल को प्रदान की गयी।

(Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar)
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से ट्रॉफी प्राप्त करते सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में देशभर के 33 सैनिक विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें घोड़ाखाल सैनिक स्कूल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उल्लेखनीय है कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी और तभी से विद्यालय ने देश को अनेक सैन्य अधिकारी देने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने ट्रॉफी प्राप्ति के बाद कहा कि यह सम्मान केवल विद्यालय के लिए नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड और सैनिक स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के कैडेटों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की मिसाल है जो देशसेवा के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल न केवल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश के लिए तैयार करते हैं बल्कि उनमें नेतृत्व, चरित्र निर्माण और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं। विद्यालय का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता दिलाना नहीं, बल्कि राष्ट्र को अनुशासित और योग्य सैन्य नेतृत्व देना है।

‘अमेरिका प्रथम नीति और दक्षिण एशिया पर प्रभाव’ विषय पर कनाडाई प्रोफेसर ने दिया व्याख्यान

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के राजनीति विज्ञान विभाग और अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विद्वान एवं थॉमसन रीवर विश्वविद्यालय कनाडा के प्रोफेसर तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक रॉबर्ट जे हैनलोन ने “अमेरिका प्रथम और कनाडा-दक्षिण एशिया संबंधों पर इसके प्रभाव” विषय पर एक विचारोत्तेजक ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित प्रस्तुत किया।

ऑनलाइन व्याख्यान में बोलते प्रो. रॉबर्ट जे हैनलोन।
ऑनलाइन व्याख्यान में बोलते प्रो. रॉबर्ट जे हैनलोन।

कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के संरक्षण में आयोजित व्याख्यान में प्रो. हैनलोन ने विषय को ऐतिहासिक, सैद्धांतिक और समकालीन परिप्रेक्ष्य से रखते हुए बताया कि कैसे अमेरिका की “अमेरिका प्रथम” नीति ने कनाडा को नई भू-राजनीतिक समीकरणों को अपनाने हेतु बाध्य किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कनाडा की विदेश नीति किस प्रकार अमेरिका की नीति, घरेलू राजनीति, लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रवासी समुदायों के प्रभाव में आकार लेती है। दक्षिण एशिया को लेकर कनाडा की नीति में बढ़ती दिलचस्पी, इसमें प्रवासी भारतीयों और पाकिस्तानी समुदायों की भूमिका, साथ ही भारत, चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते सामरिक तनाव का कनाडा पर पड़ने वाले प्रभावों को भी उन्होंने स्पष्ट किया।

इस दौरान विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भी प्रो. हैनलोन से विषय पर गहन प्रश्न पूछे, जिनका प्रो. हैनलोन ने बौद्धिक और व्यावहारिक उत्तर देकर प्रतिभागियों को संतुष्ट किया। आयोजन में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख और आयोजन सचिव प्रो. कल्पना एस अग्रहरि आदि ने भी विभिन्न योगदान दिये। कार्यक्रम में प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. किरण तिवारी सहित आयोजन समिति के सदस्य डॉ. हरदेश शर्मा, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ. रुचि मित्तल, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. पंकज सिंह सहित 100 से अधिक विद्यार्थी और शोधार्थी प्रतिभागी रहे।

नैनीताल: 13 व 14 अप्रैल को दो दिन मनायी गयी अम्बेडकर जयंती

नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्रा की अध्यक्षता और महामंत्री राजेश लाल के संचालन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार अंबेडकर जयंती दो दिन 13 और 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। 13 अप्रैल को चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे तीन वर्गों में भाग लेंगे।

14 अप्रैल को डीएससी मैदान से शोभायात्रा निकाली जाएगी, तल्लीताल स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और सभा भवन में विचार गोष्ठी आयोजित होगी। बैठक में राजेंद्र प्रसाद, कैलाश आगरकोटी, महेश चन्द्र, इन्द्र कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र प्रकाश, सुरेश चंद्र, अजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में बंजर भूमि पर खेती को लाभकारी बनाने में सफल हो रही है ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ (Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। उत्तराखंड सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ नैनीताल जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने और खेती को लाभकारी बनाने में सफल हो रही है। इस योजना से न केवल फसलों को जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से सुरक्षा मिली है, बल्कि इससे खेती योग्य भूमि का विस्तार भी हुआ है और ग्रामीणों में खेती के प्रति रुचि भी बढ़ी है।

(Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar)
‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ से लाभान्वित आनंदी देवी व अन्य ग्रामीण।

इस योजना के अंतर्गत भीमताल विकासखंड के ग्राम भद्यूनी में कृषि विभाग द्वारा 3.22 लाख रुपये की लागत से 5 हैक्टेयर भूमि क्षेत्र में घेरबाड़ का कार्य किया गया। जिससे 35 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। पूर्व में यह क्षेत्र जंगली जानवरों की लगातार आवाजाही के कारण अनुपयोगी बनता जा रहा था। खेतों में बार-बार नुकसान होने से ग्रामीणों का खेती के प्रति उत्साह टूटता जा रहा था, लेकिन अब स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।

गांव की निवासी आनंदी देवी ने बताया कि गांव की भूमि अत्यंत उपजाऊ है, किंतु पूर्व में जंगली सूअर, बंदर, भालू और अन्य जानवर फसलों को चौपट कर देते थे। जिससे अनेक किसानों ने खेती छोड़ दी थी। किंतु ग्रामीणों ने एकजुट होकर कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या को सामने रखा, जिसके बाद विभाग द्वारा सर्वेक्षण कर योजना के तहत तारबाड़ स्थापित कर दी गई। अब खेतों में फसलें सुरक्षित हैं और ग्रामीण पुनः खेती की ओर लौट रहे हैं।

कृषि विभाग के अनुसार ‘चेन लिंक घेरबाड़ योजना’ का उद्देश्य ग्रामीणों को सुरक्षित खेती के लिए प्रेरित करना और कृषि से उनकी आय को बढ़ाना है। साथ ही पलायन की समस्या को भी इस योजना के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा है, क्योंकि जब खेत सुरक्षित होते हैं और आय का साधन बनते हैं, तो लोग अपने गांव छोड़कर जाने के बजाय वहीं रहकर कार्य करने को प्राथमिकता देने लगते हैं।

इस योजना के प्रभाव से चयनित क्षेत्रों में भूमि की घेरबाड़ कर बंजर खेतों को फिर से उपजाऊ बनाकर गांवों में हरियाली लौटाई जा रही है। आने वाले समय में विभाग द्वारा और अधिक गांवों को योजना में शामिल कर इसके लाभ को विस्तार देने की योजना है। कृषि विभाग ने अन्य गांवों के किसानों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में यदि फसल सुरक्षा को लेकर परेशान हैं तो विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ लें। (Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 10 April 2025, Navin Samachar)

योजना में चयनित भूमि को तारबाड़ से घेरा जाता है जिससे सामूहिक खेती को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ ही किसानों को जैविक खेती, सब्जी उत्पादन और बागवानी के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। यह योजना न केवल कृषि सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि इससे सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है। कृषि विभाग का कहना है कि यदि इस योजना को और व्यापक रूप से लागू किया गया तो आने वाले वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के परिदृश्य में सकारात्मक परिवर्तन देखा जा सकेगा। (Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 10 April 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 10 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 10 April 2025, Navin Samachar, Sainik School Ghorakhal, Defence Minister Trophy, Sainik School Ghorakhal awarded with Defence Minister Trophy for the 10th time, lecture on America First Policy, America First Policy, competitions on Ambedkar Jayanti, Ambedkar Jayanti, Chain Link Fencing Scheme,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page