बच्चों का एकल होली गायन, मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों ने किया नगर पालिका का भ्रमण, कचरा प्रबंधन एवं सतत विकास पर कार्यशाला व मंत्री अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग

श्री राम सेवक सभा में स्व. चंद्र लाल साह की स्मृति में बच्चों ने एकल होली गायन करते हुए बिखेरा रंग (Nainital News Today 10 March 2025 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 मार्च 2025। श्री राम सेवक सभा में सोमवार को स्व. चंद्र लाल साह की स्मृति में एकल होली गायन का आयोजन किया गया, जिसमें 25 से अधिक नई पीढ़ी के होल्यारों ने अपनी प्रस्तुतियों से होली के रंग बिखेरे। कार्यक्रम में मल्लिका कला केंद्र के 17 विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति देकर आयोजन को और अधिक उल्लासमय बना दिया। वहीं शर्मिष्ठा बिष्ट एवं आनंद बिष्ट ने अपने सुमधुर होली गायन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह भी देखें :
कार्यक्रम में नरेश चम्याल, दीपा चौधरी, रक्षित साह, संगीता बिष्ट, रुद्राक्ष वर्मा, जतिन कुमार, सरिता त्रिपाठी, वंदना पांडे, सुशील पांडे, संजय कुमार, आदित्य कुमार, वीरेंद्र, भूमि बदलाकोटी, परी साह, ऋषभ रैकवाल, रिया, अनुष्का, ऋचा सनवाल, पूजा, मोनिका, अवर्णिक जोशी, निर्मल जोशी, भूमिका गोस्वामी और कैलाश जोशी सहित कई प्रतिभागियों ने होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं जबकि राहुल जोशी, नीरज सती, गिरीश भट्ट, नरेश चम्याल और कैलाश जोशी ने तबला, हारमोनियम और लौटे की संगत से होली गायन को और भी शानदार बना दिया।

इस दौरान होल्यारों ने मिथिला में खेले होली, मारो रे मारो पिचकारी, धावा बोले हैं गिरधारी, चंद्र वेदनी खोलो द्वार, सखी मेरे दोनों हाथ रंग से भरे हैं, भीगे मोरी चुनरिया, अखियन पड़त गुलाल, बिरज में आज होरी खेलें कान्हा, मारो नंदलाल मारो पिचकारी और मृगनयनी के पार, नैनों में डाले गुलाल जैसे लोकप्रिय होली गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर वातावरण को पूरी तरह होलीमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी होल्यारों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन मुकेश जोशी व प्रो. ललित तिवारी ने किया। आयोजकों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2 बजे स्कूली बच्चों की होली प्रस्तुति आयोजित की जाएगी, जिसमें बच्चों की होली गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियां होंगी।
मध्य प्रदेश के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने किया नगर पालिका नैनीताल का शैक्षिक भ्रमण
नैनीताल। मध्य प्रदेश के 32 निर्वाचित जन प्रतिनिधि, महापौर और अध्यक्षों का एक दल सोमवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस दौरान प्रतिनिधियों को नगर पालिका की कार्यप्रणाली, योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद नैनीताल में आयोजित इस शैक्षिक कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को नगर प्रशासन की भूमिका, योजनाओं के क्रियान्वयन, और स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

नगर पालिका द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई, जिनमें स्वच्छता अभियान, नगर विकास योजनाएं, तथा नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयास शामिल रहे। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों को दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत गठित 35 महिला समूहों द्वारा आजीविका संवर्धन की दिशा में स्वरोजगार, उद्यमिता तथा वित्तीय सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया।
प्रतिनिधियों ने इन प्रयासों की सराहना की और इस मॉडल को अपने क्षेत्रों में लागू करने की संभावनाओं पर विचार किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद नैनीताल की ओर से मुख्य नगर प्रबंधक सीमा पांडे, चंदन भंडारी, सोनू तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नैनीताल में बच्चों के लिए पांच दिवसीय ‘कचरा प्रबंधन एवं सतत विकास’ कार्यशाला का आयोजन (Nainital News Today 10 March 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। श्री अरविंदो आश्रम में पार्ले प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर यानी सामुदायिक दायित्व की पहल के तहत नैनीताल शहर के बच्चों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘कचरा प्रबंधन एवं सतत विकास प्रशिक्षण’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जयपुर राजस्थान से आए दीपक उपाध्याय और मोहम्मद दानिश ने बच्चों को कचरा प्रबंधन से जुड़े नए विषयों से अवगत कराया तथा उनके साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किए।
कार्यशाला में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के 25 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। समन्वय शिक्षक के रूप में दिव्या ढैला ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें आपसी सहयोग और टीम वर्क की प्रेरणा मिली। इस दौरान बच्चों ने श्री अरविंदो आश्रम के समीपवर्ती क्षेत्रों से लगभग 75 किलो कचरा एकत्र किया और उचित निपटान के लिए जगह-जगह कूड़ेदान स्थापित किए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरणीय चेतना जागरूक करना और स्वच्छता को प्रोत्साहित करना था।
कार्यशाला में पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर सभासद मनोज जगाती, मोहित सनवाल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, रत्ना साह, दीपक तथा आश्रम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और उनके प्रयासों की सराहना की गई।
काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर नारेबाजी, ज्ञापन प्रेषित (Nainital News Today 10 March 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत सोमवार को मंडल मुख्यालय नैनीताल में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड की जनता के प्रति कथित रूप से अभद्र भाषा और गाली-गलौज करने के विरोध में उनकी अविलंब बर्खास्तगी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई और ज्ञापन प्रेषित किया गया।

अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की गई कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रीमंडल और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल हटाया जाए। जिलाधिकारी कार्यालय के समीप आयोजित संक्षिप्त सभा में राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं की जाती, तो राज्य आंदोलनकारी प्रदेश की जनता को लामबंद कर जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।
सभा में मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, कंचन चंदोला, डॉ. सुरेश डालाकोटी, मुकेश जोशी मंटू, महेश जोशी, मनोज जोशी, मनमोहन कनवाल, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र जोशी, दीवान सिंह, इंदर नेगी, मुनीर आलम, मुकुल कांडपाल सहित कई राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे। (Nainital News Today 10 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Cultural News, Holi News, Madhya Pradesh)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 10 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Cultural News, Holi News, Madhya Pradesh, Sustainable Development, Waste Management, Solo Holi singing by children, representatives from Madhya Pradesh visited the municipality, workshop on waste management and sustainable development and demand for dismissal of Minister Agrawal, Holi Singing, Shri Ram Sevak Sabha, Chand Lal Sah Memorial, Nainital Events, Traditional Holi Songs, Cultural Program, Kids Singing, Holi Festival, Mallika Kala Kendra, Music Performance, Tabla Harmonium, Uttarakhand Culture, Holi Celebration, Indian Festivals, Folk Music, Youth Participation, Local Artists, Community Event,)