April 27, 2024

पर्यटन एवं आतिथ्य-सत्कार उद्योग की अनंत संभावनाओं पर संगोष्ठी, प्राधिकरण सचिव ने किया जिला जेल का निरीक्षण व एडी ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

युवाओं को कराया पर्यटन एवं आतिथ्य-सत्कार उद्योग की अनंत संभावनाओं व आवश्यकताओं से परिचित (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

-कुमाऊँ विश्वविद्यालय के टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिये आयोजित हुई ‘कैंपस टू करियर-एक्सप्लोरिंग लेटेस्ट स्किल ट्रेंड्स’ विषय पर इंडस्ट्री एकेडेमिया मीट
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 मार्च 2024 (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में बुधवार को ‘कैंपस टू करियर-एक्सप्लोरिंग लेटेस्ट स्किल ट्रेंड्स’ विषय पर इंडस्ट्री एकेडेमिया मीट का आयोजन किया।

(Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar) युवाओं को कराया पर्यटन एवं आतिथ्य-सत्कार उद्योग की अनंत संभावनाओं व  आवश्यकताओं से परिचित - हिन्दुस्थान समाचारइस संगोष्ठी में टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को वर्तमान समय की जरूरतों के अनुसार सक्षम उद्यमी व पेशेवर बनाने और सीखते हुए कमाने की अवधारणा के विकास के मकसद के साथ पाठ्यक्रम में संशोधन करने हेतु पर्यटन एवं सत्कार उद्योग के विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी दी गयी।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दीवान रावत ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में व्यवसाय जगत की गतिशील मांगों को पूरा करने की क्षमता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इनक्रेडिबल इंडिया यानी अतुल्य भारत अभियान ने देश में पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार उद्योग को नई दिशा दी है, जिससे भारतीय संस्कृति को जानने, समझने व देखने के प्रति विदेशी सैलानियों का लगाव दिन-प्रतिदिन बड़ी तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है।

युवा इस संगोष्ठी का लाभ उठाकर इस क्षेत्र में उपलब्ध अनंत अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। संचालन करने हुए कुमाऊँ विश्वविद्यालय के बायोमेडिकल साइंस के संकायाध्यक्ष डॉ.महेंद्र राणा ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.केके पाण्डे ने कहा कि सत्कार उद्योग में युवाओं के लिये अच्छे अवसर हैं। इस पाठ्यक्रम के बाद नौकरी और स्वरोजगार, दोनों मोर्चों पर सफलता के नए सोपान गढ़े जा सकते हैं।

संगोष्ठी में नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सचिव वेद साह ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट इंडस्ट्री यानी सत्कार प्रबंधन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे होटल की सेवाओं के साथ व्यवसाय को सही एवं सुचारू रूप से चलाना होता हैं। इस क्षेत्र के लिये युवाओं में वाकशैली एवं प्रबंधन की योग्यता के साथ अपनी टीम को साथ लेकर चलने, कई भाषाओं को जानने एवं प्रभावित करने वाला व्यक्तित्व होना जरूरी है।

इस अवसर पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रो.अमित जोशी, शेरवानी हिलटॉप के महाप्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, विक्रम विंटेज इन के महाप्रबंधक अनिल कपूर, नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के रुचिर साह, कृष्णा होटल के महाप्रबंधक सीपी भट्ट, राहुल पांडे, डॉ.सुब्रतो चट्टोपाध्याय, तरुणा भसीन व तृप्ति नेगी आदि उपस्थित रहे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

-जिला कारागार में बंद क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या सहित विभिन्न विषयों पर की चर्चा
नैनीताल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रदीपमणि त्रिपाठी ने बुधवार को जिला कारागार नैनीताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

(Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar) विधिक प्राधिकरण के सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण - हिन्दुस्थान  समाचारसाथ ही कारागार के अधिकारियों से वार्ता कर कारागार के संचालन में आ रही आधारभूत समस्याओं एवं कारागार में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानित अपराधों से संबंधित मामलों में निरुद्ध बंदियों की संख्या एवं व्यवस्थाओं आदि के साथ कारागार में क्षमता से अधिक निरुद्ध बंदियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की। (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

इस दौरान उन्होंने कारागार स्थित पाकशाला, बंदियों की बैरक, ई-प्रीजन कक्ष, फार्मेसी व विधिक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा जेल में पीएलवी यानी पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सैयद गुफरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुल्यानी, प्रशिक्षु न्यायाधीश नवीन राणा, तान्या मिड्ढा, कारागार अधीक्षक संजीव सिंह ह्यांकी, वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन तिवारी एवं बाला विदुषी भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

एडी माध्यमिक ने किया अल्मोड़ा के बोर्ड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास में बुधवार को अल्मोडा जनपद मुख्यालय के एआईसी, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राइंका लोधिया आदि बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षक किया। (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

(Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar) अपर शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण | Udaipur Kiranइस दौरान उन्होंने दोहराया कि जिस विषय की परीक्षा चल रही हो, उस विषय के शिक्षकों को उस दिन कक्ष निरीक्षक के रूप में न लगाया जाए, अन्यथा संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं की गोपनीयता एवं शुचिता बनाये रखने पर भी बल दिया। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रेम चंद्र कांडपाल व मनोज व कांडपाल आदि भी मौजूद रहे। (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 13 March 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला