चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने भी प्राप्त की शोध उपाधि, कांग्रेस से मांगा टिकट, रईस भाई को मिली जिम्मेदारी, शास्त्रीय संगीत में पाया प्रथम स्थान व विधिक जागरूकता शिविर…
चतुर्थ श्रेणी कर्मी शिवराज ने भी प्राप्त की शोध उपाधि (Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2024। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोमवार को आयोजित हुए 19वें दीक्षांत समारोह में विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के इतिहास विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत डॉ. शिवराज सिंह कपकोटी को भी शोध उपाधि भेंट की गयी। उल्लेखनीय है कि डॉ. कपकोटी ने प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल के निर्देशन में ‘पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल का सांस्कृतिक अवदानः एक ऐतिहासिक मूल्यांकन’ विषय पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। आगे उन्होंने लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्य करने का भी इरादा जताया है।
उन्होंने अपने शोध कार्य की सफलता में मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए प्रो. गिरधर सिंह नेगी और डॉ. भुवन शर्मा का विशेष योगदान बताया है और शोध प्रक्रिया के दौरान कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत और कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह से मिले सहयोग का भी उल्लेख किया है। उनकी यह उपलब्धि शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी होते हुए पीएचडी करने वाले लोगों में वह देश के दूसरे या तीसरे व्यक्ति हैं। उनसे पूर्व बिहार के डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की जानकारी है। डॉ. शिवराज का कहना है कि यदि व्यक्ति हिम्मत न हारे और लगातार कर्म करता रहे तो निश्चित ही कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।
अपने दादा व ताऊ की विरासत के साथ संजू ने कांग्रेस से मांगा टिकट (Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar)
नैनीताल। वहीं कांग्रेस पार्टी से एक अन्य प्रत्याशी संजय कुमार ‘संजू’ अपने दादा कुमाऊं केसरी कहे जाने वाले 1946 से 1967 तक लगातार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे स्वर्गीय खुशी राम एवं 1967 से 1977 तक लगातार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे ताऊ स्वर्गीय इंद्र लाल की विरासत के साथ कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के लिये तैयार हैं।
उन्होंने बाकायदा कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग भी कर दी है। उन्होंने याद दिलाया है कि वह भी 1985 में कुमाऊं विवि के छात्र संघ के उपसचिव, 1987 में छात्र संघ के उपाध्यक्ष, 1988 से 1993 तक नगर पालिका नैनीताल के सभासद एवं 1997 से 2002 तक नगर पालिका नैनीताल के अध्यक्ष भी रहे हैं और अधिवक्ता हैं।
रईस भाई बने ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष (Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के कांग्रेस नेता रईश भाई को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। बोर्ड के महासचिव जनाब बुनाई हसनी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सोंपी है। रईस भाई ने अपनी नियुक्ति पर बोर्ड के मौलाना नौशाद अहमद, कबीर अन्जुम उस्मानी प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड आभार व्यक्त किया है।
जबकि पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी लीला बोरा, अधिवक्ता राजेंद्र परगाई, आसिफ अली, मो. तैय्यब, नजाकत अली व कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल तथा नाजिम बख्श सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी हैं।
उत्तराखंड के हर्षित ने शास्त्रीय संगीत में लखनऊ में पाया प्रथम स्थान (Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar)
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के उभरते सितार वादक हर्षित कुमार (अनमोल) ने लखनऊ में आयोजित संगीत मिलन ‘क्लासिकल वॉइस ऑफ इंडिया’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। गंधर्व भूषण और यंग म्यूजिशियन लंदन द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हर्षित ने प्रतियोगिता में राग यमन की मधुर प्रस्तुति देकर यह पुरस्कार प्राप्त किया। उनके अतिरिक्त बांसुरी वादन में हल्द्वानी के प्रखर जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रख्यात संगीतज्ञ पंडित शिरीष शाह, वेदांत मिलन, और पंडित बालकृष्ण पंडित रविंद्रनाथ गोस्वामी शामिल रहे। हर्षित की अगली प्रस्तुति आगामी 10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में होगी, जहां वह सीसीआरटी दिल्ली के तत्वावधान में सितार वादन करेंगे। यह अवसर उनके साथ ही उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों के लिए गौरव का क्षण होगा।
महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधित अधिनियम के तहत आईसीसी का गठन अनिवार्य (Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar)
नैनीताल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम, 2013) यानी ‘पोश अधिनियम’ के तहत विशेष विधिक जागरूकता शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिवव बीनू गुलयानी ने पोश अधिनियम-2013 सभी निजी और सार्वजनिक संगठनों को यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य करता है कि कार्यस्थल महिलाओं के लिए सुरक्षित हो। इस अधिनियम के तहत प्रत्येक संगठन के लिए ‘आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन अनिवार्य है, जो यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच और समाधान करती है। कोई भी पीड़ित महिला कर्मचारी औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए आईसीसी से संपर्क कर सकती है।
शिकायत दर्ज होने पर आईसीसी दोनों पक्षों की बात सुनती है और 90 दिनों के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी की जाती है। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही कानूनी सहायता, किशोर न्याय बोर्ड और जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑनलाइन कानूनी सेवाओं एवं नालसा ऑनलाइन पोर्टल और उत्तराखंड एसएलएसए पोर्टल के माध्यम से कानूनी सेवाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिलाओं और छात्राओं ने सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। शिविर में प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, विद्यालय की महिला शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। (Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 17 December 24 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 17 December 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Research Degree, fourth class employee did PhD, Sanjay Kumar ‘Sanju’, Raees Bhai, classical music, Sitar, Ticket from Congress, A fourth class employee also received a research degree, asked for a ticket from Congress, Raees Bhai got the responsibility, got first place in classical music, Legal Awareness Camp,)