उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता, पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा व मस्जिद के पास सड़क के चौड़ीकरण पर आपत्ति

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता शुरू, जानें कौन पहुंचे अगले चरण में
नवीन समाचार, देहरादून, 24 जुलाई 2024 (Nainital News Today 24 July 2024 Navin Samachar)। भारतीय जीवन बीमा निगम की उत्तर मध्य क्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को नगर के प्रमुख हेरिटेज होटल रॉयल नैनीताल में प्रारम्भ हुआ। प्रतियोगिता में भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न मंडलों के 50 से अधिक विजेता भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मानसंसाधन विकास के प्रादेशिक प्रबंधक एससी गौतम ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।

(Nainital News Today 24 July 2024 Navin Samachar)
भारतीय जीवन बीमा निगम की कैरम व शतरंज प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंचासीन वरिष्ठ अधिकारी।

हल्द्वानी मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष कार्मिक प्रबंधक एसके वर्मा, प्रबंधक ने मुख्य अतिथि, तथा शतरंज के अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा, कैरम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जहीर अहमद, शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बृजेश अग्रवाल, अन्तर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, अभिषेक पांडे, संजीव सिंह आदि का स्वागत अभिनंदन किया। आयोजन में आयोजक समिति के सचिव बीएस ह्यांकी, नैनीताल के शाखा प्रबंधक निखिल चौहान, पंकज त्रिपाठी, केवल भट्ट, अशोक कश्यप, राजेश, करन मेहरा, रविकांत राजू, हेम कांडपाल, हरीश नयाल, मुकुल सनवाल, मीना एवं पूनम सरोज आदि ने योगदान दिया।

यह खिलाड़ी पहुंचे अगले चक्र में

प्रतियोगिता में में दिनेश शर्मा, बृजेश अग्रवाल, गजेंद्र सिंह, विजयंत कुमार, अविनाश श्रीवास्तव व मृत्युंजय चौधरी शतरंज के पुरुष वर्ग के अगले चक्र में तथा तनूजा कौशल, पूनम दुबे, रेखा गौड़, किरन गुप्ता, मुकेश कुमारी व प्रीति कुमारी शतरंज के महिला वर्ग के अगले चक्र में एवं सगीर अहमद, नीरज, राज किशोर नाथ, राकेश अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, गौरव रस्तोगी, नवरतन कुमार सरना व जहीर अहमद कैरम के पुरुष वर्ग के अगले चक्र में और रेणुका रॉय, ममता सोरंग, शिवांगी कन्नौजिया, पुनीता अग्रवाल व भावना गुप्ता कैरम के महिला वर्ग के अगले चक्र में पहुंचीं। बताया गया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार 25 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें हल्द्वानी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक डीके जोशी मुख्य अतिथि रहेंगे।

नैनीताल जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

नैनीताल। नैनीताल जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बुधवार को अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय सभागार नैनीताल में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पर्यटन विभाग की संपत्तियों के रख रखाव एवं संचालन हेतु निविदा के आधार पर दिए गये कार्यों तथा रैमजे रोड व डांठ तल्लीताल का पारंपरिक शैली में विकास-सौंदर्यीकरण तथा निकटवर्ती गांधी ग्राम ताकुला को ‘एस्ट्रो विलेज’ के रूप में विकास योजना को डीटीडीसी के माध्यम से संचालन एवं रखरखाव हेतु देकर पर्यटन को बढ़ावा देने आदि पर चर्चा की गयी।

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने डीटीडीसी को संचालन हेतु आवंटित भटेलिया में शौचालय और मल्टीपरपज व्यवसाय परिसर व नैनीताल में पर्वतारोहण की कृत्रिम दीवार आदि परिसम्पत्तियों का विवरण दिया। बताया कि कृत्रिम दीवार का संचालन डीएसए नैनीताल द्वारा किया जाना है। इसके अलावा उन्होंने सरगाखेत में स्थित पुराने पुलिस थाना भवन का हैंडी काफ्ट एवं कैफे के रुप में विकास, डिस्ट्रिक्ट डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत निर्मित गांधी ग्राम ताकुला में गांधी स्टडी सेंटर और आर्काइव के निर्माण, भालू गाड़ जल प्रपात का सौंदर्यीकरण व विकास और कैंची धाम में अस्थाई पार्किंग संचालन की जानकारी भी दी। बैठक में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, एसपी अपराध हरबंस सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी आदि भी मौजूद रहे।

गाइडों के लिये कार्यशाला और पैराग्लाइडिंग के लिये दिये निर्देश

नैनीताल। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पर्यटन, नगर पालिका, निगम और पुलिस प्रशासन को टूरिस्ट गाइडों व टैक्सी बाइक चालकों का पंजीकरण करने, गाइडों का पहचान पत्र देने और समय-समय पर जिले भर के गाइडों के लिए कार्यशाला लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने भीमताल के आस पास के इलाकों में होने वाली पैराग्लाइडिंग के ‘टेक ऑफ’ के लिए जगह चिह्नित करने तथा टिकट के दाम नियत करके अनियमितताएं पर रोकथाम लगाने को कहा। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को सूपी से धतौड़ मार्ग को पर्यटन से जोड़ने के लिए मार्ग का सर्वे करने को भी कहा।

मस्जिद के पास सड़क के चौड़ीकरण को रोकने और डीएसए मैदान से निर्माण सामग्री हटाने की मांग (Nainital News Today 24 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल के पूर्व सभासद मनोज साह जगाती ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर के डीएसए मैदान में रखे लोहे के जाल व रेलिंग हटाने और खेल के मैदान में हो रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि डीएसए मैदान में मस्जिद के आगे बड़े बडे पीलर डालकर खेल के मैदान को छोटा किया जा रहा है। उनका कहना है कि मस्जिद के आगे सड़क पहले से ही दो गाड़ियों के एक साथ चलने योग्य यानी काफी चौड़ी है।

यहां सड़क को चौड़ा करने के लिय खेल के मैदान को छोटा किया जा रहा है। यह भी याद दिलाया है कि पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय एवं उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय खेल के मैदानों को सुरक्षित रखने हेतु आदेश दिये गये हैं। इसके अलावा कहा है कि खेल मैदान के अंदर भारी भरकम निर्माण सामग्री रखने से कई बच्चे व खिलाड़ी चोटिल हो रहे है। कहा है कि मस्जिद के आगे जाम पार्किंग के कारण लगता है। (Nainital News Today 24 July 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 24 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Nainital News, Nainital News Today ,Tourism, Navin Samachar, 24 July 2024, LIC, North Central Regional Carrom and Chess Selection Competition, Life Insurance Corporation of India, Promotion of Tourism, Objection, widening of road, mosque, Jama Masjid Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :