लोक सेवा आयोग से बने सहायक प्राध्यापक, जीवन कौशल तथा अभिवृत्ति पर व्याख्यान एवं राइंका नैनीताल में बनेगा राजकीय वृद्धाश्रम
डॉ. पंत और डॉ. जोशी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन =(Nainital News Today 31 July 2024 Navin Samachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जुलाई 2024 (Nainital News Today 31 July 2024 Navin Samachar)। डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. भूपेश पंत और डॉ. स्वाति जोशी का शिक्षा शास्त्र में लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हो गया। इस पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने खुशी व्यक्त की है। डॉ. पंत ने चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में और डॉ. स्वाति जोशी ने लोहाघाट महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहध कर लिया है।
डॉ. भूपेश पंत इससे पहले कुमाऊं विश्वविद्यालय के वित्त पोषित इंटीग्रेटेड बीएड में विभागध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे थे। उन्होंने पूर्व में रामनगर महाविद्यालय में भी सेवा दी थी। डॉ. पंत ने एमएससी वनस्पति विज्ञान डीएसबी परिसर से की थी और डॉ. जीएस नयाल के निर्देशन में शिक्षा में पीएचडी प्राप्त की थी। वहीं डॉ. स्वाति जोशी ने प्रो. विजया ढौंडियाल के निर्देशन में शोध कार्य किया है।
विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल यानी पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सामंत, महासचिव प्रो. ललित तिवारी सहित कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह, डॉ. उप्रेती और डॉ. सरोज ने भी डॉ. पंत व डॉ. जोशी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कूटा ने इसके अतिरिक्त देश के खिलाड़ी मनु भाकर और सरबजोत सिंह के कांश्य पदक जीतने पर भी हर्ष व्यक्त किया है तथा डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व छात्र और नगर के साक्षी गेस्ट हाउस के प्रबंधक यशोधर शर्मा (57 वर्ष) और उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एलपी नैथानी के निधन पर शोक और गहरा दुःख व्यक्त किया है।
अरुणिमा, विल्मा व राउलिंग के प्रेरक उदाहरणों से जीवन कौशल तथा अभिवृत्ति और प्रेरणा पर दिया व्याख्यान (Nainital News Today 31 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ‘जीवन कौशल: अभिवृत्ति और प्रेरणा’ विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो. फेसर ज्योति जोशी के नेतृत्व में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. फेसर जेपी भट्ट एक व्याख्यान आयोजित किया गया। कला संकायाध्यक्ष प्रो. पीएस बिष्ट, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका नीरज रुवाली और एमबीजीपीजी कालेज हल्द्वानी की डॉ. उर्वशी पांडेय की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला में प्रो. भट्ट ने अरुणिमा सिन्हा (जो शारीरिक अक्षम होने के बावजूद माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी), विल्मा रूडोल्फ (जिन्हें पोलियो के बावजूद ओलंपिक चौंपियन बनने का सम्मान प्राप्त हुआ), और जेके राउलिंग (जिन्हें असफलताओं के बावजूद हैरी पॉटर सीरीज में सफलता मिली) के प्रेरक उदाहरणों के साथ जीवन कौशल की व्यापकता पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा उन्होंने अभिवृत्ति और प्रेरणा की अवधारणाओं पर भी विस्तार से बताया। वहीं प्रो. ज्योति जोशी ने अभिवृत्ति और प्रेरणा की अन्योन्याश्रयता पर विचार रखे। प्रो. अर्चना श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित और डॉ. प्रियंका नीरज रुवाली संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. सरोज पालीवाल, डॉ. अर्शी परवीन, डॉ. नवीन राम, डॉ. हरिश्चन्द्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में शोध एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
राइंका नैनीताल के पुराने छात्रावास में बनेगा राजकीय वृद्धाश्रम (Nainital News Today 31 July 2024 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल के राजकीय इंटर कॉलेज के वर्नन कॉटेज तल्लीताल में स्थित पुराने छात्रावास में राजकीय वृद्धाश्रम का निर्माण प्रस्तावित है। बुधवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिला कार्यालय के सभागार में समाज कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और कार्यदाई संस्था मंडी के अधिकारियों के साथ इस संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने बताया कि यह छात्रावास जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। यह राजकीय संपत्ति है। यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धों के लिये आवासीय सुविधा युक्त राजकीय वृद्धाश्रम खोलने के लिए अनुरक्षण की डीपीआर बनायी थी और मंडी परिषद और ग्रामीण विभाग से भवन की स्थिति की जांच के निर्देश दिए गए थे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि पुराने छात्रावास में करीब 16 कमरे हैं। वृद्धाश्रम बनने से असहाय और निराश्रित लोगों को मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने पुराने भवन की बाहरी दीवारों पर किसी प्रकार का कार्य न करने के निर्देश दिए, जबकि आंतरिक दीवारों और खिड़की-दरवाजों को नए सिरे से बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने वृद्धाश्रम में बेहतर सड़क, रैम्प, रैलिंग, स्वास्थ्य सुविधा और संचालक कक्ष को अच्छे से बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी बताया गया कि आईटीआई मालधन चौड़ रामनगर में पीजी कॉलेज का भवन, जो वर्तमान में खाली पड़ा है, उसमें करीब 25 बिस्तर वाला वृद्धाश्रम प्रस्तावित है। इस पर जिलाधिकारी ने स्थल चयन समिति गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में आरडब्ल्यूडी के केके जोशी व मंडी परियोजना सलाहकार सुनीता साह आदि भी मौजूद रहे। (Nainital News Today 31 July 2024 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
(Nainital News Today 31 July 2024 Navin Samachar, Dr. Bhupesh Pant, Dr. Swati Joshi, Uttarakhand Public Service Commission, Assistant Professor Selection, Kumaun University, KUTA, Nainital, Haldwani, Lohaghat College, DSBS Campus, Integrated B.Ed, Education Research, Vernacular Cottage, Residential Home for Elderly, Social Welfare Department, Public Works Department, Kichha, Sensational Discovery, Female Corpse, Tourist Bag, Forensic Investigation, Crime Scene, Police Action, Body Recovery, Forensic Team, Murder Mystery,)