नैनीताल : टैक्सी चालक ने चुराया महिला पर्यटक का 80 हजार रुपये का महंगा मोबाइल, पुलिस ने बरामद कर लौटाया
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2024 (Nainital-Taxi driver Stole Lady Tourists Mobile)। जयपुर से नैनीताल घूमने आई एक महिला पर्यटक का 80 हजार रुपये का महंगा मोबाइल टैक्सी चालक ने चुरा लिया। पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दिया।
मोबाईल चुराया-फिर पर्यटकों को घुमाया (Nainital-Taxi driver Stole Lady Tourists Mobile)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर से विनोद कुमार अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आये थे। हल्द्वानी से वे एक टैक्सी में बैठकर भवाली पहुंचे। भवाली में उतरने के बाद उनकी पत्नी ने पाया कि उनका मोबाइल उनके पास नहीं है। इस बीच टैक्सी चालक भवाली से नैनीताल की ओर रवाना हो चुका था।
उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद था। इसके बाद पर्यटक दूसरी गाड़ी से नैनीताल पहुंचे, लेकिन तब तक टैक्सी चालक हल्द्वानी निकल चुका था। उन्होंने नैनीताल पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टैक्सी चालक को नैनीताल बुलाया।
पूछताछ के दौरान टैक्सी चालक ने मोबाइल उसके पास न होने की बात कही। पर्यटक लगातार उस पर आरोप लगाते रहे। पुलिस की सख्ती के बावजूद चालक ने मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार नहीं की।
ऐसे खुला राज
लेकिन पुलिस ने जब टैक्सी चालक का मोबाइल चेक किया, तो उसमें चोरी किए गए मोबाइल को लेकर एक मैसेज मिला। इसके बाद टैक्सी चालक ने स्वीकार किया कि मोबाइल उसके एक परिचित के पास हल्द्वानी में है। पुलिस के दबाव पर चालक ने हल्द्वानी जाकर मोबाइल लेकर आने की बात कही। इसके बाद टैक्सी चालक ने हल्द्वानी से मोबाइल लाकर पुलिस को सौंप दिया। 80 हजार रुपये का महंगा मोबाइल वापस मिलने पर पर्यटकों ने राहत की सांस ली।
तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि पर्यटकों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार किया। इसलिए टैक्सी चालक सुनील कुमार का चालान कर उसे छोड़ दिया गया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Taxi driver Stole Lady Tourists Mobile, Nainital News, Crime News, Tourism News, Chori, Nainital, Tourist, Mobile Theft, Police, Jaipur, Haldwani, Taxi Driver, Taxi driver stole a female tourist’s expensive mobile worth Rs 80,000, Police Recovered Mobile and returned,)