नैनीताल पुलिस व एफएसटी के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक कार से 40 लाख रुपये आभूषण व नगदी बरामद…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 अप्रैल 2024 (Police and FST recovered Rs 40 lakh Jewelry-Cash)। चुनाव के दौरान नगदी के आवागमन का अर्थ माना जाता है कि इसका उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिये किया जाएगा। इसलिये प्रशासन की एसएसटी व एफएसटी की यानी स्थैतिक और उड़न दस्ते की टीमें वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है।
इस कड़ी में उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की हल्द्वानी पुलिस और एफएसअी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अब तक की सबसे बड़ी सफलता पाते हुये 40 लाख रुपए के जेवरात और नगदी बरामद की है।
दिल्ली के निवासियों से हुई बड़ी बरमदगी (Police and FST recovered Rs 40 lakh Jewelry-Cash)
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को हल्द्वानी पुलिस टीम व एफएसटी ने हल्द्वानी के यातायात नगर क्षेत्र में एक गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली तो गाड़ी में बैठे दो लोगों के पास से भारी मात्रा में जेवरात और नगदी बरामद किए गए। पूछताछ में उन लोगों ने अपने नाम जगत सिंह निवासी ओम बिहार दिल्ली व आनंद बल्लभ निवासी ईस्ट विनोद नगर पूर्वी दिल्ली बताये। (Police and FST recovered Rs 40 lakh Jewelry-Cash)
उनके कब्जे से करीब 37 लाख 64 हजार 800 रुपये के सोने, चांदी के जेवरात तथा तीन लाख रुपये की नगदी बरामद की गई और वे इसके बारे में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाये। इस पर पुलिस व एफएसटी ने धनराशि व जेवरात जब्त कर लिये और इसे नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है। (Police and FST recovered Rs 40 lakh Jewelry-Cash)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police and FST recovered Rs 40 lakh Jewelry-Cash)