उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 10, 2025

नैनीताल में पार्किंग शुल्क में 4 गुना वृद्धि के साथ कई अव्यवहारिक प्रविधानों से भी समस्याएं, आगे पार्किंग की स्थिति ऑनलाइन बताने का हो रहा प्रबंध…

Nainital Navin Samachar

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अप्रैल 2025 (Problems by Increase in Parking Fees in Nainital) पर्यटन नगरी, जिला व मंडल मुख्यालय सरोवरनगरी नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र के दौरान लगने वाले वाहनों के जाम के समाधान के लिये उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नये निर्देशों के साथ पुलिस एवं प्रशासन नये प्राविधानों को लागू करने लगा है। इससे नयी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं और इनके प्रति नगर वासियों एवं नगर के टैक्सी-बाइक वालों आदि में बड़ी परेशानी बताते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की जा रही है।

पार्किंग शुल्क 500 रुपये करने से समस्याएं

Metropoleनैनीताल। नैनीताल नगर पालिका ने गत दिवस बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों के तहत पार्किंगों का किराया चार पहिया वाहनों के लिये 130 रुपये से लगभग 4 गुना बढ़ाकर 500 रुपये एवं दो पहिया वाहनों के लिये 50 रुपये कर दिया है। पार्किंग के लिये दोपहर 12 बजे का चेक आउट का समय रखा गया है, यानी यदि कोई व्यक्ति सुबह 11 बजे भी अपना वाहन खड़ा करता है तो बताया जा रहा है कि ऐसे वाहनों से दोपहर 12 बजे के बाद दुबारा शुल्क वसूला जा रहा है। क्योंकि एक बार शुल्क जमा करने के बाद शुल्क न्यूनतम कितने घंटों के लिये मान्य होगा, इसके लिये कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं किये गये हैं।

यहां तक कि यदि कोई सैलानी यदि पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करने के बाद अपने चालक से खुद को होटल छोड़ने को कहता है और तत्काल लौट कर पार्किंग में आ जाता है तो भी उसे दुबारा 500 रुपये शुल्क देना पड़ता है। यह भी है कि इतना अधिक पार्किंग शुल्क लेने के बावजूद नगर पालिका सैलानियों को कोई सुविधा नहीं दे रही है। नगर में सफाई व्यवस्था में तक सुधार नहीं आ रहा है।

इस कारण एक और भी समस्या यह भी है कि शुल्क की पर्ची में साफ-साफ लिखा गया है कि पार्किंग में वाहन को हर बार ले जाने पर दुबारा शुल्क देना होगा। यानी यदि कोई व्यक्ति एक दिन में ही चार बार अपने वाहन को पार्किंग में ले जाता और बाहर लाता है तो उसे हर बार फिर से शुल्क देना होगा। एक तकनीकी समस्या यह भी उठायी जा रही है कि पार्किंग शुल्क और नो पार्किंग में वाहन में वाहन खड़ा करने का जुर्माना दोनों 500 रुपये हो गये हैं।

नगर वासियों के लिये निःशुल्क पार्किंग घोषणा के बाद भी उपलब्ध नहीं

नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका ने नगर के दोपहिया वाहनों के लिये अशोक सिनेमा की पार्किंग मे निःशुल्क व्यवस्था करने की बात कही थी, लेकिन ऐसी कोई सुविधा दोपहिया वाहन चालकों को नहीं मिल पा रही है। दूसरी ओर पुलिस पूर्व की तरह सड़क की सफेद पट्टी के बाहर भी दोपहिया वाहन खड़े नहीं करने दे रही है। इससे बाजार में छोटे, कम अवधि के कामों के लिये आने वाले नगर के आम लोग भी परेशान हैं।

2017 से पूर्व पंजीकृत नगर के टैक्सी वाहनों का नगर में प्रवेश प्रतिबंधित होने से परेशानी

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों पर नगर के 2017 के बाद पंजीकृत चार पहिया टैक्सी वाहनों के नगर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है। इस नियम की जद में आ रहे टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्होंने सरकार की ही स्वरोजगार योजनाओं से एवं बैंक से ब्याज पर ऋण लेकर वाहन लिये हैं। ऐसे में उनके वाहनों को नगर में प्रवेश प्रतिबंधित करने से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे टैक्सी वाहनों को नगर की सीमा से पहले यात्री उतारने पड़ रहे हैं, जबकि ऐसे में यात्रियों को भार वाहक-पिकअप जैसे वाहनों में सामान की तरह ठुंसकर नगर में आना पड़ रहा है। इसके वीडियो भी सामने आये हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष का पक्ष

(Problems by Increase in Parking Fees in Nainital)इन समस्याओं पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि पार्किंग शुल्क अगले दिन की दोपहर 12 बजे तक के लिये है। इस बीच यदि वह वाहन बाहर निकालता और फिर पार्किंग में आता है तो उससे शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। वह इस मामले का संज्ञान लेंगी।

वहीं स्थानीय लोगों के लिये वाहनों की पार्किंग पर कहा कि अशोक पार्किंग में प्रशासन की बहुमंजिला पार्किंग की योजना के कारण यह व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही है। अब बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पास की पार्किंग में स्थानीय चार पहिया वाहनों के लिये प्रति घंटे 25 रुपये की दर पर खड़े करने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही दो पहिया वाहनों को निःशुल्क खड़ा करने की सुविधा देने का प्रयास भी किया जाएगा।

नैनीताल की पार्किंग की स्थिति ऑनलाइन पता चल जाएगी (Problems by Increase in Parking Fees in Nainital)

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगी 2005 बैच की IPS आईजी रिधिम अग्रवाल –  South Asia24x7नैनीताल। नैनीताल में पार्किंग की समस्याओं के समाधान के लिये कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी यानी पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल की ओर से नये समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं। सुश्री अग्रवाल के अनुसार उन्होंने इस समस्या को स्वयं महसूस किया कि पार्किंग में स्थान उपलब्ध होने का पता नगर के पास आकर लगने से सैलानी बेहद परेशान होते हैं। उनके वाहनों को नगर के बाहर रोका जाता है और उन्हें शटल टैक्सियों से लाया जाता है।

इस समस्या के समाधान के लिये वह सभी पार्किंग में स्थान की डिजिटल तरीके से ऑनलाइन अपडेट प्राप्त करने की व्यवस्था करने जा रही है। इससे प्राप्त जानकारी के आधार पर ऑनलाइन पता चल जाएगा कि नगर की किस पार्किंग में कितना स्थान उपलब्ध है। हल्द्वानी में भी नैनीताल की पार्किंग की स्थिति सूचना पटों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। इससे सैलानी नैनीताल अपने वाहन से आयें अथवा न आएं, इसका निर्णय कर पाएंगे। इससे नगर में यातायात नियंत्रण में भी सहायता मिलेगा। (Problems by Increase in Parking Fees in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Problems by Increase in Parking Fees in Nainital, Nainital News, Parking Fees Increase in Nainital, Parking in Nainital, Parking Fees in Nainital, Along with the 4-fold increase in parking fees in Nainital, there are also problems due to many Impractical Provisions, Impractical Provisions, News Provisions for Parking in Nainital, Dr. Saraswati Khetwal, IG Ridhim Agarwal, 2 Wheelers Parking in Nainital, 4 Wheelers Parking in Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page