उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 9, 2025

युवती से रिश्तेदार युवक ने न केवल स्वयं किया वरन अपने दोस्त से भी कराया शारीरिक शोषण, दोनों के विरुद्ध अभियोग दर्ज

Roti hui mahila Yuvti Bachchi Navin Samachar

नवीन समाचार, काशीपुर, 15 फरवरी 2025 (Relative and His Friend Sexually Exploited Girl)कोतवाली क्षेत्र की एक युवती के साथ रिश्ते के एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर न केवल कई बार शारीरिक संबंध बनाए, वरन अपने दोस्त सलमान के साथ भी संबंध बनाने के लिए विवश किया। लेकिन शादी करने से इंकार कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी के साथ ही उसके दुष्कर्मी दोस्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपनी खाला के घर पर रहती है। खाला की देवरानी के बेटे अरशद ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह उसे मानसिक रूप से दबाव में रखता था और अपने दोस्त सलमान के साथ भी संबंध बनाने के लिए विवश करता था। युवती ने बताया कि वह निकाह करने को लेकर बार-बार अरशद से बात करती रही, लेकिन वह बहाने बनाता रहा।

कार में सुनसान स्थान पर ले जाकर किया उत्पीड़न

(Relative and His Friend Sexually Exploited Girl)युवती के अनुसार 17 जनवरी को अरशद और उसके दोस्त सलमान ने उसे फोन कर चीमा चौराहे पर बुलाया। जब वह वहां पहुंची, तो दोनों ने उसे कार में बैठाया और ईदगाह रोड के पास सुनसान स्थान पर ले गये। वहां अरशद ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही युवती के विरोध के बावजूद सलमान ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों ने उसे मारा-पीटा और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली।

वीडियो वायरल करने की धमकी

युवती ने बताया कि दोनों आरोपित उसे लगातार धमका रहे थे कि यदि उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो वे उसकी वीडियो वायरल कर देंगे। वह इस डर से कई दिनों तक चुप रही, लेकिन अंततः उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर अरशद और सलमान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर संभव सहायता दी जाएगी। महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ ने युवती को मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की भी बात कही है।

पीड़िता के परिजनों में आक्रोश

इस घटना के बाद युवती के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष जांच कर सख्त कदम उठाए जाएंगे। 

सुरक्षा को लेकर सतर्कता जरूरी (Relative and His Friend Sexually Exploited Girl)

इस घटना ने फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि युवतियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। पुलिस ने भी नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकरी रखते हैं, तो तुरंत सूचना दें। (Relative and His Friend Sexually Exploited Girl)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Relative and His Friend Sexually Exploited Girl, Udham Singh Nagar News, Kashipur News, Sexual Exploitation, Rape, Dushkarm, Crime News, Crime, Women Safety, Legal Action, Police Investigation, Sexual Assault, Cyber Crime, Threats, Psychological Support, Law Enforcement, Victim Rights, Justice, Uttar Pradesh, Investigation, Women Empowerment, Awareness, The young man who was related to the girl not only sexually exploited her himself but also got her sexually exploited by his friend, case filed against both,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page