उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

April 26, 2025

विद्यालय जाने को निकले 15 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी, गला घोंटे जाने की आशंका…

Mritak Shav lash

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 15 अप्रैल 2025 (Rudrapur-Dead Body of 15-year Student Found Died) रुद्रपुर के पंतनगर सिडकुल क्षेत्र स्थित आनंदपुर मार्ग के पास एक खाली मैदान में आज दोपहर एक बालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के आजादनगर निवासी 15 वर्षीय अंकित गंगवार बताया गया है, जो सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। दोपहर बाद एक रिश्तेदार से मिली जानकारी के आधार पर उसके परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने अपने बेटे का शव देखा, जिससे वह स्तब्ध रह गए।

(Rudrapur-Dead Body of 15-year Student Found Died)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित गंगवार पुत्र देव दत्त गंगवार ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ किराये पर रहते थे। उनके पिता सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। आज सुबह उन्होंने अंकित को स्कूल छोड़ने के बाद अपनी ड्यूटी जॉइन की थी। दोपहर में एक पड़ोसी रिश्तेदार से सूचना मिली कि अंकित का शव आनंदपुर रोड के पास एक खुले मैदान में पड़ा है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना पंतनगर व ट्रांजिट कैंप पुलिस बल के साथ एसपी-अपराध निहारिका तोमर व सीओ पंतनगर डीआर टम्टा के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सालय भेजा और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

कमीज से गला घोंटे जाने के संकेत

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने नाबालिग की हत्या की आशंका जताई है। मृतक की कमीज से गला घोंटे जाने के संकेत हैं, साथ ही शरीर पर भी कई चोटों के निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मृत्यु का वास्तविक कारण चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और छात्र की दिनचर्या, स्कूल पहुंचने या वहां न पहुंचने से संबंधित सभी संभावित पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।

स्कूल क्यों नहीं पहुंचा और सुनसान क्षेत्र में कैसे गया ?(Rudrapur-Dead Body of 15-year Student Found Died)

परिजन अंकित की हत्या की खबर से गहरे दु:ख की स्थिति में हैं। मृतक की मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्रवासियों में भी घटना को लेकर गहरा शोक व आक्रोश है। 15 वर्षीय अंकित गंगवार ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास स्थित एक विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह स्कूल क्यों नहीं पहुंचा और सुनसान क्षेत्र में कैसे गया।

पुलिस ने हत्या के इस संदिग्ध प्रकरण की गहन छानबीन शुरू कर दी है। विद्यालय, परिवारीजनों और मित्रों से जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र में लगे निगरानी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस निर्मम वारदात ने जनपद में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। (Rudrapur-Dead Body of 15-year Student Found Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Rudrapur-Dead Body of 15-year Student Found Died, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Suspicious Deat, Nabalig, Education, Sensation due to finding the body of a 15-year-old student who had gone to school, suspected to have been strangulated, Rudrapur Crime, Minor Murder, Pantnagar Sidcul, Ankit Gangwar, 15 Year Old Boy, School Boy Killed, Transit Camp, Uttarakhand Crime News, Nainital News, Child Safety, Crime Investigation, Murder Case, Police Investigation, Suspicious Death, Hindi News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page