चर्चा में मामला: पुलिस कर्मियों ने कोतवाल पर लगाये महिला पुलिस कर्मी से प्रेम प्रसंग सहित 20 बिंदुओं में गंभीर आरोप
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 8 अगस्त 2024 (Serious allegations against Police Inspector)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह पत्र उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के नाम लिखा गया है और इसमें 20 बिंदुओं में आरोप अंकित हैं, जो अब प्रदेश में चर्चा का विषय बन गए हैं।
वायरल पत्र में लगे गंभीर आरोप
वायरल पत्र में किच्छा कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक पर अधीनस्थों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने, मानसिक दबाव बनाने, खनन और शराब कारोबारियों से अवैध वसूली करने, और एक महिला पुलिसकर्मी के साथ प्रेम प्रसंग होने के आरोप लगाए हैं। महिला पुलिसकर्मी को विशेष छूट देने जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं। यह पत्र 10 जुलाई 2024 की तिथि के साथ लिखा गया है और इसकी प्रतिलिपि कुमाऊं परिक्षेत्रके पुलिस उप महानिरीक्षक और ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।
जांच प्रक्रिया शुरू (Serious allegations against Police Inspector)
वायरल पत्र के कारण किच्छा कोतवाली प्रभारी की भारतीय पुलिस सेवा के किसी अधिकारी से गोपनीय जांच की मांग की गई है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुष्टि की है कि एक गुमनाम प्रार्थना पत्र मिला है और उसमें लगे आरोपों की जांच की जा रही है।
यह मामला अब न केवल उधम सिंह नगर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चाओं का केंद्र बन गया है। पत्र के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की साख पर सवाल उठ रहे हैं और मामले की जांच के लिए पुलिस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। आगे यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच के परिणाम क्या होते हैं और क्या कार्रवाई की जाती है। पुलिस प्रशासन को अब इस मामले की गहराई से जांच कर आरोपितों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करनी होगी। (Serious allegations against Police Inspector)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Serious allegations against Police Inspector, Polise. Allegations, Arop, Police Inspector, Police personnel, Love affair with a female police personnel, Police Inspector Kichchha)