हल्द्वानी के स्पा सेंटर में 22-28 वर्षीय शादीशुदा युवतियां 19-21 वर्षीय युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं, गिरफ्तार, स्पा सेंटर सील
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 31 मार्च 2024 (Sex Racket in Gold Spa Center Haldwani-6Arrested)। उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाये जाने का खुलासा हुआ है। यहां नेपाल की लड़कियां देह व्यापार के लिये उपलब्ध कराई जा रही थीं। पुलिस ने स्पा सेंटर से 22-28 वर्षीय तीन शादीशुदा युवतियां 19-21 वर्षीय युवकों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। इन तीनों युवतियों व तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही स्पा सेंटर को भी सील कर दिया है। जबकि स्पा सेंटर का संचालक फरार हो गया है। देखें विडिओ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कोतवाल उमेश मलिक के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मंजू ज्याला ने नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में शनिवार देर रात प्रशासन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने मुखबिर के माध्यम से छापा मारा।
यह हुए गिरफ्तार (Sex Racket in Gold Spa Center Haldwani-6Arrested)
इस दौरान वर्तमान में रम्पुरा रुद्रपुर में कालिका मंदिर के पास किराये में रहने वाली नेपाल मूल तीन युवतियां-28 वर्षीय गौरी बिक पत्नी अमर निवासी शांतिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल, 22 वर्षीय प्रिया पत्नी जीवन निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल व 22 वर्षीय प्रियंका पत्नी जीवन निवासी नौ नम्बर धनगढी नेपाल 21 वर्षीय फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी, 19 वर्षीय सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर वर्तमान में पिज्जा किंग गदरपुर में कर्मचारी और 19 वर्षीय योगेश पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं।
पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों महिलाओं ने बताया कि वे करीब एक सप्ताह पहले हल्द्वानी पहुंची थीं। स्पा को तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार की उपस्थिति में सील किया गया। पकड़ी गयी नेपाली युवतियों का सत्यापन भी कराया जा रहा है। (Sex Racket in Gold Spa Center Haldwani-6Arrested)
पुलिस के अनुसार इस मामले में गोल्ड स्पा सेंटर में देह व्यापार कर संचालन कर रहा संचालक फाजिल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई हैं। आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5/6/7/8 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। (Sex Racket in Gold Spa Center Haldwani-6Arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sex Racket in Gold Spa Center Haldwani-6Arrested)