‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल में फिर पुराना ‘थाने का पड़ोसी’ चोर सक्रिय, पड़ोस की दुकान में ही सुबह की चोरी, शाम को पकड़ा गया

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 जुलाई 2024 (Theft in Neighbor of Police Station Nainital)। नैनीताल में ‘थाने का पड़ोसी’, पूर्व में 3 बार जेल भेजा जा चुका चोर एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। उसकी हिमाकत देखिए कि अपने व थाने के पड़ोस की दुकान में ही सुबह-सुबह उसने चोरी कर दी। अलबत्ता शाम को पकड़ा भी गया। इससे फिलहाल पुलिस ने राहत की सांस ली है, लेकिन कब तक इस समस्या से पुलिस व स्थानीय लोगों को राहत मिली है, कहा नहीं जा सकता, क्योंकि छूटते ही वह फिर से चोरी नहीं करेगा, इसकी संभावना कम ही है।

यह हुई थी चोरी (Theft in Neighbor of Police Station Nainital)

(Theft in Neighbor of Police Station Nainital)प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल पुलिस कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित गाड़ी पड़ाव पर गुरुवार सुबह तड़के पवन साह पुत्र नरेंद्र साह की खेल की सामग्री की दुकान में चोरी हो गयी थी और चोर दुकान से 20 हजार रुपए और 3 क्रिकेट बैट ले गया था। दुकान स्वामी ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

इस पर सक्रिय हुई पुलिस की एसआई भूपेंद्र मेहता के नेतृत्व वाली आरक्षी मनोज जोशी व रिक्रूट आरक्षी हीरा सिंह भौर्याल की टीम ने चोरी के आरोप में कोतवाली के पास ही गाड़ी पड़ाव में रहने वाले देव जाटव पुत्र रघुवीर जाटव को शाम साढ़े सात बजे पकड़ लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायायालय के आदेशों पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया गया है कि आरोपित देव जाटव पूर्व में भी 3 मामलों में जेल जा चुका है। लेकिन वह जेल से वापस लौटने के बाद फिर से चोरी की घटनाओं में लिप्त हो जाता है। (Theft in Neighbor of Police Station Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Theft in Neighbor of Police Station Nainital, Nainital, Chori, Theft, Neighbor, Police Station, thief in Shop, Thief caught, Kotwali Nainital)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page