उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सूचना आयुक्त मिलीं राधा रतूड़ी

नवीन समाचार, देहरादून, 5 अप्रैल 2025 (Uttarakhand gets 1st Women Mukhy Suchana Ayukt)। उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राधा रतूड़ी को सेवानिवृत्ति के पांच दिन बाद राज्य की मुख्य सूचना आयुक्त की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।
राधा रतूड़ी गत 31 मार्च को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। वे 1992 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रही हैं। सेवा के दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उल्लेखनीय है कि उन्हें मुख्य सचिव के पद पर दो बार छह-छह माह का सेवा विस्तार भी दिया गया था।
इससे पहले से ही यह संभावना जताई जा रही थी कि उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्त किया जा सकता है। अब सरकार ने यह निर्णय लेकर इस पर मुहर लगा दी है।
आयोग में सूचना आयुक्त भी नियुक्त हुए अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के साथ-साथ सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप कुंवर को भी नियुक्त किया गया है। वे हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी अंतिम तैनाती देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में रही थी।
वर्तमान में आयोग में योगेश भट्ट व दलीप कुंवर सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अब राधा रतूड़ी बतौर मुख्य सूचना आयुक्त कार्यभार संभालेंगी।
पत्रकारिता से प्रशासन तक का सफर (Uttarakhand gets 1st Women Mukhy Suchana Ayukt)
मूल रूप से जबलपुर मध्य प्रदेश निवासी राधा रतूड़ी ने पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद इंडियन एक्सप्रेस मुंबई व इंडिया टुडे में कार्य किया। वे 1985-86 में भारतीय सूचना सेवा (IIS), 1987 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) व अंततः 1988 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित हुईं। उन्होंने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के चार राज्यों में सेवाएं दी हैं। उनके पति अनिल रतूड़ी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक यानी उत्तराखंड पुलिस के मुखिया रहे है। (Uttarakhand gets 1st Women Mukhy Suchana Ayukt)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhand gets 1st Women Mukhy Suchana Ayukt, Uttarakhand News, 1st Women Mukhy Suchana Ayukt of Uttarakhand, first woman Chief Information Commissioner, Uttarakhand gets its first woman Chief Information Commissioner Radha Raturi, Radha Raturi, Chief Information Commissioner, Uttarakhand Bureaucracy, Women Empowerment, IAS Officers, Uttarakhand News, Dehradun, Government Appointments,
)