December 24, 2025

होटल में मिला हल्द्वानी से 2 दिन से गायब युवती का शव

(Women Consumed Poison 3 years of Love Marriage) (20 Year Girl Died under Suspicious Circumstances) (Lady-Teacher Hit by Dumper-Died during Treatment)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 08 अक्टूबर 2024 (A Girl missing from Haldwani found Dead in Hotel)लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती की पहचान हल्द्वानी के डहरिया निवासी 30 वर्षीय याशिका पाहुआ के रूप में हुई है। युवती दो दिनों से लापता थी, और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। आज उसकी लाश लालकुआं के एक होटल के कमरे में मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला शव

(A Girl missing from Haldwani found Dead in Hotel)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, याशिका ने लालकुआं के होटल में रूम नंबर 107 बुक कराया था और होटल कर्मियों से कहा था कि वह नवरात्रि का व्रत कर रही है और उसे डिस्टर्ब न किया जाए। सुबह जब होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी बीच, युवती के परिजन और हल्द्वानी पुलिस उसकी लोकेशन के आधार पर होटल पहुंचे, और दरवाजा तोड़ने पर उसका शव बाथरूम में मिला।

यह भी पढ़ें :  केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होने पर पेंशन में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया

जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम (A Girl missing from Haldwani found Dead in Hotel)

लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। युवती की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। युवती की असमय मौत से उसके परिवार में गहरे दुःख का माहौल है, और मामले की जांच के बाद ही सटीक कारणों का पता चल पाएगा। (A Girl missing from Haldwani found Dead in Hotel)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(A Girl missing from Haldwani found Dead in Hotel, Nainital News, Haldwani News, Lalkuan News, Suspicious Death, Dead Body of a Girl Found in a Hotel, Dead Body Found in a Hotel, Body of a girl missing from Haldwani for 2 days, found in a Hotel,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :