December 22, 2025

लगातार दूसरे वर्ष मनाया गया केएमवीएन का स्थापना दिवस, 50 लाख से निर्मित बाखली ओपन रेस्टोरेंट का हुआ शुभारंभ

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2024 (Bakhli Open Restaurant inaugurated in Bhimtal)। केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम के भीमताल स्थित टीआरएच यानी पर्यटक आवास गृह में अब सैलानी पहाड़ों की परंपरागत कॉलोनी कही जाने वाली बाखली में लोक जीवन की झांकी के बीच भोजन का आनंद ले सकेंगे। निगम के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने भीमताल में स्थित पर्यटन आवास गृह में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाखली ओपन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया।

संवरेगी कुमाऊं की सबसे बड़ी बाखली - Kafal Tree
नैनीताल जनपद के कुमाटी गाँव की एक बाखली

उल्लेखनीय है कि निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी की पहल पर पहली बार पिछले वर्ष निगम का स्थापना दिवस समारोह के साथ मनाने की शुरुआत हुई थी। इसी कड़ी में लगातार दूसरे वर्ष मंडलायुक्त दीपक रावत ने भीमताल में निगम द्वारा बाखली के रूप में निर्मित खुले रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया और पौधरोपण भी किया।

कुमाऊं मंडल में पर्यटन और अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने में केएमवीएन की अहम भूमिका (Bakhli Open Restaurant inaugurated in Bhimtal)

(Bakhli Open Restaurant inaugurated in Bhimtal)
भीमताल में बाखली ओपन रेस्टोरेंट एवं इसके बाहर पर्वतीय जनजीवन के चित्रण को निहारते मंडलायुक्त, एमडी एवं अन्य।

इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि कुमाऊं मंडल में पर्यटन और अन्य विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने में केएमवीएन की अहम भूमिका है। केएमवीएन आज न केवल पर्यटन को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि रसोई गैस वितरण, फलों और जड़ी-बूटियों के विपणन, और पेट्रोल पंप व स्टेशनों के संचालन में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

केएमवीएन ने दूरस्थ क्षेत्रों में पर्यटक आवास गृह के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। मंडलायुक्त ने आदि कैशाल और दाड़िमा में ईको टूरिज्म यानी पारिस्थितिकी पर्यटन के लिए निवेश की आवश्यकता बताई, जिससे वहां की विरासत के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर केएमवीएन के एमडी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 49 पेड़ों का पौधरोपण किया जाएगा। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, केएमवीएन के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, दिनेश गुरुरानी सहित केएमवीएन के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। (Bakhli Open Restaurant inaugurated in Bhimtal)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Bakhli Open Restaurant inaugurated in Bhimtal, Nainital News, Bhimtal News, KMVN, TRH Bhimtal, KMVN’s foundation day, Kumaon Mandal Vikas Nigam, Bakhli, Bakhli open restaurant, Open Restaurant, Inauguration,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :