December 23, 2025

पकड़ी गयी फोल्डिंग नंबर प्लेट वाली बाइक, की गयी जब्त

0
Communal Harmony Deteriorating again in Nainital (Classroom Clash-Students Rough Up Teacher in Nai, (Students accused of assaulting Teacher in School (Theft Outside Police Station-Spiritual Leader (The story tellers car was stolen by breaking its (Police Accused to Reveal Identity of Rape Victim
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2024। नैनीताल में कोतवाली पुलिस की पकड़ में एक ऐसी बाइक और बाइक चालक आया जिसने बाइक में फोल्ड होने वाली यानी मुड़ने वाली नंबर प्लेट लगायी थी। इसे जब चाहो लगाने और जब चाहे छुपाने की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस ने बाइक को सीज यानी जब्त कर दिया है। देखें वीडियोः

Choriनैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिह ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट न दिखने पर रोका तो चालक कार्तिक पांडे निवासी गेठिया ने बाइक में लगी यूके06एएल-7859 नंबर की मुड़ने वाली नंबर प्लेट दिखा दी।

इसलिये बाइक की गयी जब्त

ऐसी नंबर प्लेट से बाइक के संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस ने बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जब्त कर दिया। इसके अतिरिक्त आज नैनीताल पुलिस ने जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की और 8 वाहन जब्त किये तथा 7 वाहन चालकों के चालक लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :