पकड़ी गयी फोल्डिंग नंबर प्लेट वाली बाइक, की गयी जब्त

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2024। नैनीताल में कोतवाली पुलिस की पकड़ में एक ऐसी बाइक और बाइक चालक आया जिसने बाइक में फोल्ड होने वाली यानी मुड़ने वाली नंबर प्लेट लगायी थी। इसे जब चाहो लगाने और जब चाहे छुपाने की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस ने बाइक को सीज यानी जब्त कर दिया है। देखें वीडियोः
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिह ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट न दिखने पर रोका तो चालक कार्तिक पांडे निवासी गेठिया ने बाइक में लगी यूके06एएल-7859 नंबर की मुड़ने वाली नंबर प्लेट दिखा दी।
इसलिये बाइक की गयी जब्त
ऐसी नंबर प्लेट से बाइक के संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस ने बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत जब्त कर दिया। इसके अतिरिक्त आज नैनीताल पुलिस ने जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की और 8 वाहन जब्त किये तथा 7 वाहन चालकों के चालक लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।