हल्द्वानी: नैनीताल के छात्र की आत्महत्या के मामले में आरोपित गिरफ्तार, विधानसभा में भी उठा था मामला

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 अगस्त 2024 (Haldwani-Main Accused arrested in Suicide cace)। नैनीताल के एक प्रतिष्ठित विद्यालय के नाबालिग छात्र के साथ हल्द्वानी में मारपीट और उसके बाद आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था, और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने इसे गैरसैंण विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठाया था।
घटना का विवरण
विदित हो कि दमुवाढूंगा निवासी 17 वर्षीय छात्र ने 9 अगस्त को हल्द्वानी में कार से एक राहगीर को टक्कर मार दी थी। इस दौरान 5 युवकों ने उसके साथ मारपीट की थी। आरोप है कि इस मारपीट के बाद छात्र अवसाद में चला गया और उसने आत्महत्या कर ली। छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था, और इस संबंध में काठगोदाम थाना पुलिस में रेहान, अरफराज, नसीम, कृष्णा और तनिष्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस की कार्रवाई और विधायक का हस्तक्षेप (Haldwani-Main Accused arrested in Suicide cace)
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिये गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया था। इस बीच हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में उठाया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। इधर पुलिस ने मुख्य आरोपित रेहान को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं। (Haldwani-Main Accused arrested in Suicide cace)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Haldwani-Main Accused arrested in Suicide cace, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, |Haldwani, Accused in suicide case, MLA Sumit Hridayesh, Suicide, Student Suicide,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।