(Action-51 Teacher Appointed with Fake Disability) (Action on Nainital-Betalghat Incidents-Transfers) (land Scam of 54 crores in Haridwar Nagar Nigam)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 नवंबर 2024 (Phadwalas will get legal licences in Nainital)। नैनीताल नगर पालिका प्रशासन नगर में पहली बार फड़ व्यवसाय को वैध करने जा रहा है। इसके लिए नगर के पूर्व से चिन्हित 121 फड़ व्यवसायियों को वैध लाइसेंस दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए इन 121 फड़ व्यवसायियों का सत्यापन करने की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है। सत्यापन की प्रक्रिया के बाद योग्य फड़ व्यवसायियों को ही नियमानुसार लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इस हेतु पालिका ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत 121 फड़ व्यवसायियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

(Phadwalas will get legal licences in Nainital) Nainital News: नैनीताल में लगने वाले फड़ का स्थान बदला, अब पंत पार्क में  नहीं, यहां दुकानें सजाएंगे करोबारी - Nainital News Now the temporary shops  set up outside the main cityप्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के लिए नगर पालिका ने कठोर शर्तें तय की हैं। इन शर्तों के अनुसार एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही फड़ संचालन का लाइसेंस मिलेगा। साथ ही सरकारी या निजी नौकरी करने वाले एवं पराधिक मामलों में संलिप्तता वाले व्यक्तियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। पंत पार्क क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। क्योंकि ऐसे सामानों की बिक्री से पर्यावरण और पर्यटकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पालिका ने इसके लिए एक विशेष टीम गठित की है, जो दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। 

नए वेंडर जोन का भी प्रस्ताव

पालिका ने सभी फड़ संचालकों को पंत पार्क से स्थानांतरित कर लकड़ी टाल क्षेत्र में नया वेंडर जोन बनाने की योजना बनाई है। सत्यापन के बाद वैध व्यवसायियों को इस नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे शहर के व्यापारिक वातावरण को सुव्यवस्थित किया जा सके।

इस संबंध में नगर पालिका नैनीताल के ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि वर्तमान में पंत पार्क में 121 फड़ व्यवसायी चिन्हित हैं। उनका सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही सत्यापन पूरा होने पर वैध व्यवसायियों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। सत्यापन अभियान के दौरान फड़ कारोबारियों के लाइसेंस, अपराधिक रिकॉर्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 

यह भी पढ़ें :  राहत का समाचार : जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज पर उत्तराखंड सरकार उठाएगी ₹15 लाख तक खर्च, शासनादेश जल्द

स्थानीय प्रतिक्रिया

स्थानीय निवासियों ने इस कदम की सराहना की है, क्योंकि इससे अवैध व्यवसायों पर रोक लगेगी और शहर का व्यापारिक माहौल बेहतर होगा। उम्मीद की जा रही है कि पालिका प्रशासन का यह प्रयास न केवल फड़ संचालन को नियंत्रित करेगा, बल्कि शहर में व्यवस्थित व्यापारिक व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

121 फड़ व्यवसायी चिन्हित, लेकिन फड़ लगते हैं सैकड़ों  (Phadwalas will get legal licences in Nainital)

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पंत पार्क में फड़ लगाने के लिए केवल 121 फड़ व्यवसायी ही चिन्हित हैं, जबकि यहाँ 300 से अधिक लोग कारोबार कर रहे हैं। आगे शेष लोगों का क्या होगा, यह भी देखने वाली बात होगी। (Phadwalas will get legal licences in Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Phadwalas will get legal licences in Nainital, Nainital News, Fad Vyavsay in Nainital, Venders will get legal licences in Nainital, Putting up a Phad in Nainital will be legal, Phadwalas will get legal licences, know how, Nainital Municipal Corporation, Vendor Verification, License Issuance, Pant Park, Vendor Zone, Nainital News,) 

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में सूचना के अधिकार के तहत ऐतिहासिक आदेश, अब अधीनस्थ न्यायपालिका के न्यायाधीशों के विरुद्ध शिकायतों और कार्रवाई की जानकारी देनी होगी

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed