Nanda Devi Sunanda Shobhayatra
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-28 अगस्त से 5 सितंबर तक नंदा देवी महोत्सव, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक श्री रामलीला महोत्सव

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 जून 2025 (Shri Nanda Devi-Shri Ramleela Festival Announced)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में इस वर्ष होने वाले ऐतिहासिक श्री नंदा देवी महोत्सव एवं श्री रामलीला महोत्सव की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार को श्री राम सेवक सभा के भवन में सभा अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता एवं महासचिव जगदीश बवाड़ी के संचालन में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में पंचांग के अनुसार महोत्सवों की रूपरेखा तय की गई।

310b6020cd842d86dce00927812f486e 562222223पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड की कुलदेवी श्री नंदा देवी का महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जबकि नंदाष्टमी का पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं श्री रामलीला महोत्सव 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मंचित किया जाएगा और दशहरा पर्व का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा।

प्राचीन परंपरा के महोत्सव, 100 वर्ष पूरे करने की ओर अग्रसर

बैठक में बताया गया कि श्री राम सेवक सभा द्वारा श्री नंदा देवी महोत्सव का आयोजन वर्ष 1926 से लगातार किया जा रहा है, जबकि श्री रामलीला महोत्सव का मंचन वर्ष 1918 से निरंतर हो रहा है। यह परंपरा दो विश्व युद्धों तथा वैश्विक महामारी कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के दौरान भी अविरल रूप से निभाई जाती रही है।

सभा द्वारा सभी नागरिकों से आयोजन में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई है तथा यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजन की आगामी तैयारियों को लेकर अगली बैठक रविवार, 22 जून को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7:25 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप, झटके हरिद्वार-ऋषिकेश तक महसूस, नुकसान की सूचना नहीं

बैठक में रही यह सहभागिता (Shri Nanda Devi-Shri Ramleela Festival Announced)

मंगलवार को आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष अशोक साह, प्रबंधक विमल चौधरी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष विमल साह, पूर्व सचिव राजेंद्र लाल साह, घनश्याम लाल साह, ललित लाल साह, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र बजेठा, भीम सिंह कार्की, प्रो. ललित तिवारी सहित सभा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। (Shri Nanda Devi-Shri Ramleela Festival Announced)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Shri Nanda Devi-Shri Ramleela Festival Announced, Dharm-Astha, Shri Nanda Devi Mahotsav, Ramleela, Shri Ram Sevak Sabha, AnnouncedDates of the Historic Shri Nanda Devi and Shri Ramleela Festival Announced, Shri Ram Sevak Sabha is active in preparing for Festivals, Nanda Devi Festival Nainital, Ramleela Mahotsav Nainital, Nainital Cultural Events, Nainital Festivals 2025, Nanda Ashtami 2025, Dussehra Celebration Nainital, Shri Ram Seva Sabha, Ramleela Dates 2025, Nanda Devi Mahotsav Dates, Traditional Festivals Uttarakhand, Nainital Heritage Events, Religious Events Nainital, Ramleela Nainital Dates, Nainital Tourism 2025, Uttarakhand Devi Festivals, Nainital Dussehra, Shri Nanda Devi Temple, Ramleela Nainital Committee, Ramsevak Sabha Events, Uttarakhand Hindu Festivals,)

Avatar of डॉ.नवीन जोशी

By डॉ.नवीन जोशी

डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड' के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं। डॉ. जोशी के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed