सीआरएसटी के तत्वावधान में आयोजित होगी टेबल टेनिस प्रतियोगिता, भाजपा की बूथ समिति की बैठक आयोजित

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अगस्त 2024 (Table Tennis Competition and BJP Booth Meeting)। सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के द्वारा द्वितीय भुवन चंद्र साह मेमोरियल अंतर विद्यालयी टेबल टेनिस प्रतियोगिता और 60 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिये वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय भी प्रतिभाग करेंगे।

(Table Tennis Competition and BJP Booth Meeting)
पत्रकार वार्ता में आयोजन की जानकारी देते प्रधानाचार्य एवं अन्य।

शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंडोर गेम के क्षेत्र में एक प्लेटफार्म प्रदान करना और खेल के प्रति प्रोत्साहित करना है। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आलोक साह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इंडोर गेम्स छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चौधरी, डॉ. एसएस बिष्ट, शैलेंद्र साह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में गणेश दत्त लोहनी, ललित जीना, रितेश साह, मनीष साह आदि लोग भी उपस्थित रहे।

सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की बूथ समिति की बैठक आयोजित (Table Tennis Competition and BJP Booth Meeting)

नैनीताल। भाजपा नगर मंडल नैनीताल द्वारा शनिवार को नगर के मल्लीताल बाजार में बूथ संख्या 86 और 87 पर भाजपा सदस्यता अभियान-संगठन पर्व के तहत बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सदस्यता प्रमुख संयोजक के रूप में मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल रावत ने अभियान की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  काशीपुर किसान सुखवंत सिंह प्रकरण: हाई कोर्ट ने नामजद याचिकाकर्ताओं की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच जारी रहेगी
(Table Tennis Competition and BJP Booth Meeting)
बूथ समिति की बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता।

सदस्यता अभियान के संयोजक मोहित साह, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट व अरविंद पडियार ने सदस्यता अभियान में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। बैठक में बूथ अध्यक्ष भारती कैड़ा, तुसी अनित साह, हंसी बिष्ट, भगवत रावत, शैलेश बिष्ट, अरुण कुमार, अशोक तिवारी, युवराज सिंह, कुणाल बेदी, कविता गंगोला, जीवंती भट्ट, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, ज्योति ढौंडियाल, हरीश शर्मा, पंकज साह, भावेश पंत, संजय कुमार, रितुल कुमार, संतोष कुमार व चंदर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (Table Tennis Competition and BJP Booth Meeting)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Table Tennis Competition and BJP Booth Meeting, Nainital News, Sports, Politics, Table tennis competition, CRST, CRST Inter College, BJP, BJP booth committee meeting,)