उत्तराखंड मूल के व्यवसायी ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर घर में आग लगाई, खुद भी जान देने का प्रयास

नवीन समाचार, झज्जर, 23 मार्च 2025 (Uttarakhandi Businessman killed Wife-3 Children)। हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में उत्तराखंड मूल के एक व्यवसायी ने एक दिन पूर्व अपने पूरे परिवार (पत्नी और तीन बच्चों) की हत्या कर घर में आग लगा दी थी और स्वयं भी जान देने का प्रयास किया था। इस भयावह घटना का अनावरण हरियाणा पुलिस ने आज रविवार को कर दिया है।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर निवासी हरपाल सिंह बहादुरगढ़ में अपने परिवार के साथ रहकर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। शनिवार 22 मार्च को उसके घर में एक के बाद एक दो धमाके हुए और फिर घर में आग लग गई। पड़ोसियों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घर का दरवाजा तोड़कर हरपाल को बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंच गए।
चार शव बरामद, हरपाल घायल अवस्था में मिला
अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के बाद घर के अंदर से हरपाल की पत्नी और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि धमाका घर में लगे एसी में हुआ था। हालांकि, पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
हरपाल ने ही परिवार को मार डाला
जांच के दौरान पुलिस को हरपाल का 15 पृष्ठों का आत्महत्या पत्र मिला, जिसमें उसने घटना की पूरी साजिश का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार हरपाल ने पहले अपने परिवार को नींद की गोलियां खिलाई और जब वे गहरी नींद में चले गए, तब उन पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद हरपाल ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी। आग में वह स्वयं भी झुलस गया था।
संपत्ति विवाद बना घटना का कारण
पुलिस के अनुसार हरपाल का अपनी बहन और बहनोई के साथ संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसके अलावा व्यवसाय में भी उसे काफी नुकसान हो गया था। पारिवारिक और आर्थिक समस्याओं से तंग आकर उसने यह भयावह कदम उठाया।
चिकित्सालय से भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद हरपाल को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा था। हालांकि, स्वास्थ्य में सुधार होते ही वह चिकित्सालय से भाग निकला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
मृतकों की पहचान
घटना में हरपाल की पत्नी के अलावा उसके तीन बच्चों—जसकीरत कौर, सुखविंदर सिंह और चहर की मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार कुछ दिनों से आर्थिक तंगी और तनाव से जूझ रहा था।
पुलिस ने घर किया सील
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने आरोपित हरपाल के विरुद्ध हत्या, आत्महत्या का प्रयास और आगजनी का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस भयावह घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि हरपाल का परिवार काफी मिलनसार था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह तनाव में दिखाई दे रहा था।
हरियाणा पुलिस ने किया बड़ा अनावरण (Uttarakhandi Businessman killed Wife-3 Children)
पुलिस का कहना है कि आरोपित के आत्महत्या पत्र और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना की साजिश का पूरा अनावरण हो गया है। पुलिस अब आरोपित के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। (Uttarakhandi Businessman killed Wife-3 Children)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Uttarakhandi Businessman killed Wife-3 Children, Haryana News, Jhajjar News, Bahadurgadh News, Businessman Killed his hole Family, Businessman from Uttarakhand, Business killed his wife and three children and set the house on fire, tried to commit suicide too,)