महिला उत्पीड़न की हद पार : युवती से शादी का झांसा देकर बनाये शारीरिक संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर हड़पे हजारों, जीजा से मारपीट

नवीन समाचार, रुड़की, 3 मार्च 2025 (Woman Harassment crossed Limits-Rape-Blackmail)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गये। आरोपित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवती की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वे लगातार युवती को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने और धनराशि की मांग करने लगे।
ब्लैकमेल कर ठगे हजारों रुपये
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से उसकी पहचान नजीबाबाद निवासी वकार से हुई थी। वकार ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वकार ने अपने साथियों अमन और अरहान की मदद से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो के आधार पर आरोपितों ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और नगद व ऑनलाइन माध्यम से हजारों रुपये ठग लिये।
धमकी देकर रुड़की बुलाया
इधर एक जनवरी 2025 को आरोपितों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को रुड़की बुला लिया। इसके बाद वे उसे कलियर बस स्टैंड के पास ले गये और जबरन कलियर ले जाने की जिद करने लगे। इसी दौरान युवती का जीजा मौके पर पहुंच गया और उसने आरोपितों का विरोध किया। इस पर तीनों आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
रिश्तेदार को भेजी वीडियो
तैश में आकर आरोपितों ने युवती के एक रिश्तेदार के व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील वीडियो भेज दी। इसके बाद भी वे युवती को ब्लैकमेल करते रहे और उससे बार-बार धनराशि की मांग करने लगे। युवती ने जब उनकी मांगें पूरी करने से इनकार किया तो उन्होंने वीडियो को अन्य रिश्तेदारों के पास भेजने की धमकी दी।
पुलिस ने दर्ज किया अभियोग (Woman Harassment crossed Limits-Rape-Blackmail)
युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि वकार निवासी अजमल खान रोड नजीबाबाद और अमन व अरहान निवासी मोहल्ला सत्ती रुड़की के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है। (Woman Harassment crossed Limits-Rape-Blackmail)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Woman Harassment crossed Limits-Rape-Blackmail, Haridwar News, Roorkee News, Crime Against Women, Women Harassment, Gang Rape, Crime, Sexual Assault, Blackmail, Fraud, Police Investigation, Social Media Crime, Cyber Crime, Harassment, Extortion, Criminal Case, Women Safety, Roorkee, Najibabad, Uttarakhand, Police Action, FIR, Legal Action, Woman harassment crossed all limits: Made physical relations with a girl by promising to marry her, made obscene video and blackmailed her and extorted thousands of rupees, beat up brother-in-law,)