‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 24, 2024

महिला का उसके दोस्त ने किया यौन शोषण, दारोगा ने खुद बलात्कार कर करा दिया दोस्त से समझौता !

0
Police Inspector

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 82

नवीन समाचार, श्रीनगर, 16 जुलाई 2024 (Woman Sexually abused by her Friend and PoliceSI)। उत्तराखंड में पुलिस से न्याय दिलाने की प्रार्थना लेकर पहुंची एक दुष्कर्म पीड़िता से पुलिस के विवेचनाधिकारी दारोगा द्वारा बलात्कार किये जाने की घटना सामने आयी है। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि वह प्रदेश के डीजीपी यानी पुलिस के मुखिया से शिकायत कर चुकी है, लेकिन न्याय नहीं मिला है। अब पीड़िता ने एक बार पुनः एसएसपी को पत्र भेजकर अपने साथ हुए यौन शोषण पर न्याय दिलाने की मांग की है।

(Woman Sexually abused by her Friend and PoliceSI)महिला ने पत्र में लिखा है कि वह अपने साथ हुए बलात्कार के मामले में बयान देने के लिए दारोगा के बुलाने पर उनके पास गई तो दारोगा ने इंसाफ दिलाने के बजाय उसका यौनशोषण कर दिया। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने बताया कि उसके दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। उसकी इस शिकायत पर पिछले वर्ष अगस्त माह में वह थाने गई। मामले की जांच एक महिला पुलिसकर्मी कर रही थी लेकिन कुछ दिन बाद एक दारोगा का फोन आया और उन्होंने महिला को बताया कि उनकी जांच अब से वह करेंगे।

महिला ने पत्र में लिखा है कि दरोगा ने उसे बयान देने के लिए थाने के ठीक सामने स्थित अपने कमरे में बुलाया। इसके बाद दारोगा तीन-चार दिन तक लगातार उसे फैसला करने के लिए समझाता रहा। एक दिन महिला को दारोगा ने एक कोचिंग सेंटर में बुलाया और कहा कि दोस्ती में यह सब चलता है जो तुम्हारे साथ हुआ है यह सबके साथ होता है।

रात्रि 11 बजे के बाद बयानों के लिये बुलाता था

यह भी कहा है कि दारोगा उसे बयान के लिए हमेशा रात्रि 11 बजे के बाद ही बुलाता था, और वहां कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं रहती थी। पत्र में आगे महिला ने आरोप लगाया है कि दारोगा ने एक बार उसे बुलाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और श्रीकोट ले गया, और वहां दारोगा ने महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, और महिला पर समझौता करने का दबाव बनाया।

दारोगा बोला-तू अच्छी लड़की है, मैं खुद तेरे से शादी करूंगा (Woman Sexually abused by her Friend and PoliceSI)

साथ ही दारोगा ने यह भी कहा, ‘तू अच्छी लड़की है, मैं खुद तेरे से शादी करूंगा।’ और यह कहकर महिला का उसके बलात्कारी पूर्व दोस्त के साथ होटल के एक कमरे में समझौता करा दिया। उसके बाद महिला और दारोगा की लंबे समय तक वीडियो कॉल पर बातें होती रही। आरोपों के अनुसार दारोगा महिला से कपड़े उतारने को भी कहता था। इस तरह महिला को न्याय दिलाने की जगह उल्टे उसका यौन शोषण किया गया।

इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने डीजीपी से भी की। डीजीपी ने कार्यवाही के लिए बोल दिया था लेकिन उसके बाद भी महिला पर दरोगा का नाम न लेने के लिए दबाव बनाया गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसे न्याय दिलाने की जगह मुझे डराया जा रहा है। ऐसे में महिला ने अब एसएसपी से न्याय दिलाने की प्रार्थना की है। आगे देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही करती है। (Woman Sexually abused by her Friend and PoliceSI)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Woman Sexually abused by her Friend and PoliceSI, Woman Sexually abused, Boy Friend, Police sub Inspector, Sexually abused, Police Inspector, Police Inspector Sexually abused Woman)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page