उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 35 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 14.2 मिलियन यानी 1.42 करोड़ से अधिक बार पढी गई, एवं 48 लाख से अधिक बार देखे गए हमारे यूट्यूब चैनल वाली आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। वैसे भी क्या अपने विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगा, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाना क्या ठीक है। समाचार माध्यम FREE में कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ?‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल।🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 8, 2024

उप चुनाव में हार पर भाजपा के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कही खरी-खरी, बताया क्यों हारे बद्रीनाथ, आगे केदारनाथ में क्या करना है ?

0
BJP Chunav, Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year

नवीन समाचार, देहरादून, 16 जुलाई 2024 (2 Former BJP CM spoke on defeat in By-Elections)। भाजपा की दो उपचुनाव में हार पर लोग अपनी-अपनी तरह से कारण बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं और काम नहीं कर रहे हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि वह अपने पड़ोसी से तक भाजपा को वोट देने को नहीं कह रहे हैं। भाजपा का पन्ना प्रमुख तक बताया जाने वाला संगठन भी पन्नों यानी कागजों तक सीमित रह गया है। लेकिन पार्टी खुलकर इन कारणों को नहीं मान रही है।

Former CM Tirath Singh Rawat statement in the headlines said on defeat in by-election Uttarakhand Newsलेकिन भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद तीरथ रावत ने इन स्थितियों की कलई काफी हद तक खोल कर रख दी। उन्होंने उपचुनाव में हार को लेकर कहा कि प्रत्याशी का चयन सही नहीं हुआ। उन्होंने पहले भी इस बारे में संकेत दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सही सम्मान नहीं मिल रहा है।

तीरथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तीन साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि वह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहें, ऐसी उनकी कामना है। लेकिन यह सच्चाई है कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब केदारनाथ में प्रत्याशी चयन में हमें और समझदारी दिखानी होगी।

कहीं भी बैठो-जमीन मत छोड़ो

सबसे राय मशविरा लेकर बातचीत करते हुए प्रत्याशी चयनित करना होगा। थोपना नहीं होगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि सभी मिलकर काम करें। पार्टी की जीत के लिए एकजुटता दिखाएं। तीरथ ने कहा, अब तो जनता आगे बढ़ गई, हम पीछे हो गए। तीरथ बोले-जो यहां बैठे हैं, कोई बड़ा आदमी नहीं है। आज तू है तो कल मैं हूं। सबसे पीछे वाला आगे आ जाए और आगे वाला पीछे चला जाए। कहीं भी बैठो, जमीन मत छोड़ो।

बहुगुणा बोले, पहाड़ में छोटे झटके आते रहते हैं, केदारनाथ से लौटाना है बद्रीनाथ का सम्मान (2 Former BJP CM spoke on defeat in By-Elections)

Vijay Bahuguna - Wikipedia(2 Former BJP CM spoke on defeat in By-Elections)बधाई प्रस्ताव के अनुमोदक के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा यह पहाड़ का इलाका है। छोटे-मोटे भूकंप के झटके तो आते रहते हैं। लेकिन हिमालय नहीं हिलता। अगला कार्यक्रम केदारनाथ चुनाव जीतने के बाद होगा। कठिन चुनाव है। आसान न समझना है। इससे देश की आस्था जुड़ी है। एक नेता ने अयोध्या की सीट जीत ली, उस नेता को पूरे देश में घुमा रहे हैं।

पता नहीं राहुल गांधी उसका नाम भी जानते हैं या नहीं। मैं पार्टी से अनुरोध करूंगा कि सोच समझकर उम्मीदवार तय कीजिएगा। हर बूथ को युद्ध की तरह लड़ना है, तब हम अपने बदरीनाथ का सम्मान वापस लाएंगे। तीन वर्ष नहीं, आप हर वर्ष आएंगे। आप अपनी चिंता न करो, वो हम कर लेंगे। आप केवल जनता की चिंता करो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि कुछ गलत दिखे तो प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएं। (2 Former BJP CM spoke on defeat in By-Elections)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (2 Former BJP CM spoke on defeat in By-Elections, Former CM, Uttarakhand, BJP, defeat in By-Elections By-Elections, Badrinath, Kedarnath, Tirath Singh Rawat, Vijay Bahuguna)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :