बड़ा समाचार : उत्तराखंड में रात्रि में बदल गए 13 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों सहित कुल 26 अधिकारी

नवीन समाचार, देहरादून, 18 मार्च 2025 (26 Officers including 13 IAS-5 IPS Transferred)। उत्तराखंड शासन ने सोमवार देर रात 13 आईएएस और पांच आईपीएस अफसरों सहित कुल 26 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसके तहत कई अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जबकि कुछ से उनके वर्तमान प्रभार वापस ले लिए गए।
आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण
आदेश के अनुसार, आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति के साथ भाषा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सोनिका को उनके पुराने दायित्वों के साथ अपर सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन का प्रभार वापस ले लिया गया है। रीना जोशी को सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
आनंद श्रीवास्तव से स्वास्थ्य विभाग और सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का प्रभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण बनाया गया है। मनुज गोयल से ग्राम्य विकास, कृषि व कृषक कल्याण का प्रभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण एवं उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त और अभिषेक रुहेला को पुराने विभागों के साथ अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का दायित्व सौंपा गया है। नितिका खंडेलवाल से ग्राम्य विकास एवं निदेशक शहरी विकास का प्रभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव सूचना, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी के साथ ही प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान बनाया गया है। अनुराधा पाल को उनके पुराने विभागों के साथ एपीडी, आईएलएसपी तथा परियोजना निदेशक यूजीवीएसआरईएपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल
आईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत को मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार दिया गया है। निदेशक यातायात अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक यह जिम्मेदारी रिद्धिम के पास थी। आईजी कार्मिक अन्नत शंकर ताकवाले को ट्रेनिंग का कार्यभार सौंपा गया है।
आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर निदेशक यातायात की जिम्मेदारी दी गई है। सुरजीत सिंह पंवार को पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी बनाया गया है। एएसपी जगदीश चंद को एएसपी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
लोकजीत सिंह को देहरादून में एसपी ट्रैफिक का दायित्व दिया गया है, जो पहले मुकेश ठाकुर के पास था। उप सेनानायक एसडीआरएफ स्वप्न किशोर सिंह को एसटीएफ देहरादून का प्रभार सौंपा गया है।
अन्य महत्वपूर्ण तबादले
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार राय अब नैनीताल के नए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) होंगे। इससे पूर्व वह काशीपुर नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। काशीपुर का नगर आयुक्त बनने से पहले राय हल्द्वानी में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं। जबकि नैनीताल के वर्तमान एडीएम शिवचरण द्विवेदी को रुद्रपुर स्थित ग्राम्य विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है।
वहीं पीसीएस अधिकारी निर्मला को उधम सिंह नगर जनपद का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रविंद्र बिष्ट को मंडी परिषद रुद्रपुर का उप निदेशक बनाया गया है, जबकि गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर का दायित्व सौंपा गया है।
चंपावत में अनुराग आर्य को उप जिलाधिकारी बनाया गया है। शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। रोहन सिंह को चमोली का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि कुसुम चौहान को हरिद्वार का नया सिस्टम स्टेट बनाया गया है। संतोष कुमार पांडे को राज्य संपत्ति विभाग में तैनात किया गया है। अपूर्व सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है। आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, हिमांशु कफलटिया को राजस्व आयोग में जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशीष चंद्र घिल्डियाल को शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि गौरव चटवाल को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव बनाया गया है। गौरव कुमार से अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभार वापस लेकर उन्हें निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त हरिद्वार के पद से हटाकर अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग में तैनात किया गया है। नंदन कुमार को सीडीओ चमोली के दायित्व से हटाकर नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है।
पीसीएस निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। महावीर सिंह चौहान को पुराने विभागों के साथ अपर सचिव सामान्य प्रशासन प्रोटोकाल का दायित्व दिया गया है। श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। (26 Officers including 13 IAS-5 IPS Transferred)
प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों का जिलों में फेरबदल (26 Officers including 13 IAS-5 IPS Transferred)
राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) के प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों (एसडीएम) के जनपद प्रशिक्षण में भी बदलाव किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार:
-
आशीष जोशी को नैनीताल से पिथौरागढ़ भेजा गया।
-
वैभव कंडवाल को पिथौरागढ़ से उत्तरकाशी।
-
पंकज भट्ट को टिहरी से चमोली।
-
अनिल रावत को देहरादून से बागेश्वर।
-
अल्केश नौडियाल को हरिद्वार से चंपावत।
-
याक्षी अरोड़ा को अल्मोड़ा से रुद्रप्रयाग।
-
कृष्णा त्रिपाठी को पौड़ी से रुद्रप्रयाग।
-
सौम्या गर्ब्याल को ऊधमसिंह नगर से टिहरी भेजा गया है।
-
अंकित राज को चमोली में ही प्रशिक्षण पूरा करना होगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(26 Officers including 13 IAS-5 IPS Transferred, Uttarakhand News, IAS-IPS-PCS Transfrers, Transfers, Administration, Big news, 26 officers including 13 IAS and 5 IPS officers were transferred overnight in Uttarakhand, IAS Transfers, IPS Transfers, Uttarakhand Government, Bureaucratic Reshuffle, IAS Officers, IPS Officers, State Administration, Uttarakhand News, Government Orders, Officer Transfers, Administrative Changes, Civil Services, State Police, IAS Posting, IPS Posting, Uttarakhand Governance, Bureaucratic Appointments, Government Officials,)