ठगों का अनोखा कारनामा: बारबर के बैंक खाते खुलवाकर उनमें तीन करोड़ रुपये का लेनदेन किया और धनराशि हड़प ली…

नवीन समाचार, ऊधमसिंहनगर, 25 मार्च 2025 (3 Crore Rupees Fraud by Opening Bank Accounts)। किसी के लिए अपना बैंक खाता खुलवाना अपने लिए समस्या खड़ी कर सकता है। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में एक ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। ठगों ने एक बारबर यानी बाल काटने वाले के बैंक खाते खुलवाकर उनमें तीन करोड़ रुपये का लेनदेन किया और धनराशि हड़प ली। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ठगी की पूरी साजिश ऐसे रची गई
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ग्राम मलसी निवासी फुरकान पुत्र रमजानी मेट्रोपोलिस मॉल स्थित एक सैलून में बारबर का कार्य करता है। करीब छह माह पूर्व उसका परिचय बगवाड़ा निवासी सागर से हुआ। सागर ने उसे अर्जुनपुर दिनेशपुर निवासी संदीप पुत्र पसमिन्दर और हरजिन्दर सिंह पुत्र जरनैल सिंह से मिलवाया। सागर ने फुरकान को बताया कि संदीप और हरजिन्दर ऑनलाइन उद्यम और व्यापार के नाम पर बैंक खाते खुलवाते हैं, जिससे बड़ा लाभ हो सकता है।
फुरकान ने वाहनों की सीट कवर बनाने का व्यापार करने की योजना बनाई और सागर के कहने पर संदीप व हरजिन्दर से मुलाकात की। कुछ दिनों बाद दोनों आरोपित उसे कार से हल्द्वानी स्थित उद्योग कार्यालय ले गये। यहां फुरकान के नाम से एक उद्यम प्रमाण पत्र और एग्रीमेंट बनाया गया। इसके बाद उसे हल्द्वानी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा एसबीआई) ले जाकर ‘फुरकान एंटरप्राइजेज’ के नाम से खाता खुलवाया।
आधार कार्ड का दुरुपयोग और सिम कार्ड खरीदने की साजिश
खाते के साथ-साथ आरोपितों ने फुरकान के आधार कार्ड का उपयोग कर चोरी-छिपे एक सिम कार्ड भी खरीद लिया। कुछ दिन बाद वे फिर उसे हल्द्वानी स्थित केनरा बैंक लेकर गये और वहां भी उसके नाम से एक और खाता खुलवाया।
इस दौरान बैंक द्वारा जारी पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड फुरकान को दिए गये। आरोप है कि आरोपितों ने विश्वासघात कर चोरी-छिपे फुरकान के एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी प्राप्त कर लिया।
तीन करोड़ रुपये का लेनदेन, जब फुरकान को हुई ठगी की भनक
फुरकान को कुछ दिन पहले पता चला कि उसके एसबीआई खाते में करीब तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। जब उसने संदीप और हरजिन्दर से इस संबंध में बात की, तो दोनों ने उसे धमकाया और गाली-गलौज करते हुए चुप रहने को कहा।
इसके बाद फुरकान ने हिम्मत जुटाकर पंतनगर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदीप और हरजिन्दर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की।
साइबर अपराध पुलिस ने ऐसे पकड़ा ठगों को
शनिवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दोनों आरोपितों को देहरादून से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने फुरकान के नाम पर फर्जी उद्यम खोलकर बैंक खातों में लेनदेन की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपितों के पास से फुरकान के नाम पर जारी बैंक खातों की पासबुक, एटीएम कार्ड, फर्जी दस्तावेज और कई सिम कार्ड बरामद किए।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपित से पूछताछ जारी है। मामले में पुलिस अन्य ठगी के मामलों की भी जांच कर रही है।
सावधानी बरतने की सलाह (3 Crore Rupees Fraud by Opening Bank Accounts)
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक खाता खोलने, दस्तावेज साझा करने या किसी भी वित्तीय लेनदेन में पूरी सतर्कता बरतें। किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड, पैन कार्ड या बैंक संबंधित दस्तावेज देने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें। (3 Crore Rupees Fraud by Opening Bank Accounts)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(3 Crore Rupees Fraud by Opening Bank Accounts, Udham Singh Nagar News, Cyber Fraud, Fraud, Bank Fraud, Cyber Crime, Unique feat of thugs, Fraud by Opening Bank Accounts, They opened bank accounts of barbers and transacted three crore rupees in them and swindled the money, Udhamsinghnagar, Rudrapur, Pantnagar, Barber, SBI Fraud, Canara Bank, Financial Crime, Fake Account, ATM Fraud, Uttarakhand Police, Cyber Police, Crime News, Financial Scam, Dehradun Arrest,)