April 30, 2024

अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट के मूल्य में वृद्धि पर अधिवक्ता नाराज, बनायी निर्णायक आंदोलन की रणनीति

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मार्च 2024 (Advocates Angry-over Increase in Welfare Ticket)। जिला मुख्यालय में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट के मूल्य को 10 रुपये की जगह 50 रुपये करने पर कड़ी नाराजगी जतायी है। इस संबंध में गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के प्रताप भय्या सभागार में बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

(Advocates Angry-over Increase in Welfare Ticket) अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट के मूल्य में वृद्धि पर नाराज अधिवक्ताओं ने बनायी  निर्णायक आंदोलन की रणनीति - हिन्दुस्थान समाचार
जिला बार एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिवक्ता।

बैठक में प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी उत्तराखंड शासन के प्रत्येक वकालतनामे में प्रत्येक अधिवक्ता से 50 रूपये कल्याणकारी टिकट के रुप मे वसूले जाने और 50 रूपये का टिकट न लगाने पर अधिवक्ता को पैरवी से रोकने के आदेश पर अधिक्ताओं ने विचार रखे। इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश जोशी, पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी व पूर्व सचिव दीपक रुबाली आदि ने नाराजगी व्यक्त की और इसे तुगलकी फरमान बताते हुये इसके विरुद्ध मिलकर संघर्ष करने की बात कही।

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे (Advocates Angry-over Increase in Welfare Ticket)

वरिष्ठ अधिवक्ता संजय त्रिपाठी, एमबी , शाह फैजल, अनिल बिष्ट, निखिल बिष्ट, पूर्व उपाध्यक्ष तरुण चंद्रा आदि ने भी एक स्वर में अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट के मूल्य में वृद्धि का विरोध किया व आदेश वापस न लेने की दशा मे कड़े आंदोलन की चेतावनी दी।एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिवक्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया जायेगा।

साथ ही राज्य की विभिन्न बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से इस विषय पर चर्चा के पश्चात रणनीति बनाई जाएगी यदि तब भी बात नहीं बनती है तो उग्र आन्दोलन की तैयारी की जाएगी। संचालन करते हुऐ सचिव भानू प्रताप मौनी ने भी अध्यक्ष की बात का समर्थन किया। (Advocates Angry-over Increase in Welfare Ticket)

इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप परगई, संयुक्त सचिव दीपक दानू, कार्यकारिणी सदस्य सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुयाल, अनिल वाल्मीकि, निर्मल कुमार, मोहन गोस्वामी, फैसल सलमानी, दीपक बिष्ट, मान सिंह बिष्ट, सुधीर कनवाल, अनिल बिष्ट, तरुण चंद्रा, हितेश पाठक, हरेंद्र सिंह, रतुल, मो. तस्लीम, मो. अनीस, ललित रावत, पंकज जोशी, जयंत नैनवाल, प्रदीप बोरा, नवीन कुमार, गिरीश जोशी, अर्चित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। (Advocates Angry-over Increase in Welfare Ticket)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Advocates Angry-over Increase in Welfare Ticket)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला