‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 24, 2025

नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों के केवल 5 विद्यार्थियों ने बनाया श्रेष्ठता सूची में स्थान…

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 अप्रैल 2024 (4 students of Nainital hilly areas in merit list)। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं में नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों का परीक्षाफल अपेक्षा के अनुरूप नहीं और बेहद चिंताजनक रहा है। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश के शीर्ष 25 स्थान प्राप्त करने वाले 165 मेधावी बच्चों में नैनीताल जनपद के केवल 20 मेधावी ही शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट में शीर्ष 25 में शामिल 217 मेधावियों में नैनीताल जनपद के केवल 26 मेधावी शामिल हैं।

Topper Studentsइनमें से नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के मेधावियों की बात करें तो हाईस्कूल में नैनीताल जिला मुख्यालय के मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की दो छात्राओं ने श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाया है। ममता बिष्ट ने 500 में से 476 यानी 95.2 फीसद अंक प्राप्त कर 22वीं और श्वेता आर्या ने 474 अंकों के साथ 23वीं रैंक प्राप्त की है।

हरीश बिष्ट व दीपा बिष्ट की पुत्री ममता के हिंदी व गणित में 100 में से 100 अंक आये हैं। जबकि अंग्रेजी सहित अन्य चार विषयों में भी उनके 90 से अधिक अंक आये हैं। जबकि जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली की माही कनवाल ने 17वां स्थान प्राप्त किया है।

वहीं आनंद प्रकाश व हेमा आर्या की पुत्री श्वेता के हिंदी व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक आये हैं। जबकि इंटरमीडिएट में नैनीताल जनपद के गोविंद बल्लभ पंत राइंका खैरना के छात्र गौरव मेहरा व राइंका ताड़ीखेत के छात्र गौरव कुमार ने 13वीं व 23वीं रैंक प्राप्त की है।

देवेंद्र सिंह व तारा देवी के पुत्र गौरव मेहरा के हिंदी में 99, रसायन विज्ञान में 98, गणित में 96, भौतिकी में 94 व अंग्रेजी में 90 अंकों के साथ 500 में से 470 यानी 94 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। वहीं गौरव कुमार के हिंदी में 96, अंग्रेजी में 95 व राजनीति विज्ञान में 93 अंकों के साथ 500 में से 460 यानी 92 फीसद अंक प्राप्त किये हैं।  (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

एनडीए उत्तीर्ण कर सैन्य अधिकारी बनना चाहता है गौरव

नैनीताल। इंटरमीडिएट में 13वीं रेंक लाने वाले देवेंद्र सिंह व तारा देवी के पुत्र गौरव मेहरा के हिंदी में 99, रसायन विज्ञान में 98, गणित में 96, भौतिकी में 94 व अंग्रेजी में 90 अंकों के साथ 500 में से 470 यानी 94 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। उनके पिता काश्तकार यानी छोटे कृषक हैं। गौरव ने बताया कि एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में अधिकारी बनना उनका लक्ष्य है।

जिला व मंडल मुख्यालय के अटल आदर्श विद्यालय की यह रही स्थिति (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

नैनीताल। जिला व मंडल मुख्यालय स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी राइंका नैनीताल के 13 विद्यार्थियों ने इस बार हाइस्कूल की बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें से भी 2 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गये हैं। जबकि केवल 2 विद्यार्थी ही प्रथम श्रेणी में, 5 द्वितीय एवं 4 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों में इशांक कुमार पुत्र राजेद्र कुमार निवासी हरिनगर के 500 में से 436 यानी 87.2 फीसद और लोकेश गैलाकोटी पुत्र भुवन सिंह गैलाकोटी के 500 में से 300 यानी ठीक 60 फीसद अंक आये हैं। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

वहीं इंटरमीडिएट में भी इस इतिहास में ऐतिहासिक रहे विद्यालय के 21 में से 2 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं, और 10 की प्रथम, 8 की द्वितीय व 1 की तृतीय श्रेणी आयी है। शीर्ष तीन विद्यार्थियों में नवीन आर्या पुत्र हरीश राम के 82.4, तुषार आर्या पुत्र मदन राम के 77.2 व लवलेश गैड़ा पुत्र पूरन गैड़ा के 71 फीसद अंक हासिल किये हैं। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

उत्तराखंड बोर्ड में बालिकाओं ने बाजी मारी (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

डॉ.जफर सैफी @ नवीन समाचार, रामनगर, 30 अप्रैल 2024। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा आज हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षाफल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा है।

बोर्ड के निदेशक महाबीर बिष्ट के अनुसार इस वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 100179 उत्तीर्ण हुये एवं उतीर्ण परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा। इनमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 प्रतिशत एवं बालिकाओं का 92.54 प्रतिशत रहा।

इस वर्ष जीबीएस जीआईसी गंगोली घाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि जनता एचएसएस मणिपुर चक्र रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा एसवीएम आईसी श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल के आयुष ने 500 में से 495 अंक व 99 प्रतिशत प्राप्त करके राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

इस वर्ष 10594 विद्यार्थी सम्मान सहित, 31116 प्रथम श्रेणी में, 44320 द्वितीय श्रेणी में व 14139 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुये हैं। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 3.97 प्रतिशत बेहतर रहा है। वहीं जनपद बागेश्वर 95.42 प्रतिशत रिजल्ट के प्रथम स्थान पर रहा है। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

वहीं हाई स्कूल में इस वर्ष 54986 में से 47065 बालक व 57931 में से 53114 बालिकाएं उतीर्ण हुईं जो कि कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों 112377 में से 100179 रहे। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 में 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 प्रतिशत बालिकाओं का उतीर्ण प्रतिशत रहा। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

इंटरमीडिएट में विवेकानंद इस रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया व एचजीएस एसबीएम इस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 500 में से 488 अंक व 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एपी आईसी आवास विकास देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजलबाल एवं गोस्वामी गणेश दत्त एसवीएम आईसी उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 500 में से 480 अंक व 96 प्रतिशत प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किया। इस वर्ष 9937 सम्मान सहित, 37581 प्रथम श्रेणी उतीर्ण, 27607 द्वितीय श्रेणी, 226 तृतीय श्रेणी उतीर्ण रहे।

इस वर्ष 93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। इस वर्ष का रिजल्ट विगत वर्ष से 1.65 प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष इंटरमीडिएट में 43866 बालक व 48154 बालिकाएं कुल 92020 परीक्षार्थी उतीर्ण हुये जिसमें 34643 छात्र व 41396 छात्राये शामिल है। बोर्ड परीक्षा में उतीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, महानिदेशक महावीर सिंह बिष्ट, सचिव प्रमोद प्रसाद सिमल्टी आदि ने बधाई दी है। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (4 students of Nainital hilly areas in merit list)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page