रामदेव-पतंजलि मामले में अब तक क्या हुआ: (14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel)

Supreme Court– जून, 2020: पतंजलि ने ‘कोरोनिल’ लॉन्च किया। दावा किया कि सात दिन में कोरोना खत्म हो जाएगा। लोगों ने खूब कोरोनिल खरीदा। तब लोग इसे इम्यूनिटी बूस्टर मानकर खरीद रहे थे।

– दिसंबर, 2020: बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि आयुर्वेद ने उत्तराखंड में सरकारी अधिकारियों से अपील की कि वो कोरोनिल के मौजूदा लाइसेंस को ‘इम्यूनिटी बूस्टर’ यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उत्पाद से बदलकर ‘कोविड-19 की दवा’ कर दें।

– जनवरी, 2021: पतंजलि की ओर से दावा किया गया कि उनके प्रोडक्ट को वायरस के खलिाफ श्सपोर्टिंग मेजरश् (सहायक इलाज) की मान्यता मिल गई है। हालांकि, आयुष मंत्रालय और उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोरोनिल क्ज्ञैथ्व्ड-19 का इलाज नहीं करता है।

– फरवरी, 2021: कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट की लहर से ठीक पहले रामदेव ने श्कोरोनिलश् को नए रूप में लॉन्च किया। उसे श्कोविड-19 की पहली साक्ष्य-आधारित दवाश् बताया। लॉन्च में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन भी शामिल हुए थे। शुरुआत में इवेंट पोस्टर में दावा किया गया था कि कोरोनिल को डब्लूएचओ यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता दी थी। हालांकि, बाद मेंडब्लूएचओ ने साफ किया कि उसने कोविड-19 के इलाज या रोकथाम के लिए किसी भी दवा की समीक्षा नहीं की है, और न प्रमाणित की है।

– 19 फरवरी  2021 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ। हर्ष वर्धन की मौजूदगी में बाबा रामदेव ने कोरोनिल लॉन्च किया था।

– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए देश में चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे बड़ा संगठन। उन्होंने तब ही आपत्ति दर्ज करवाई कि डब्लूएचओ प्रमाणन की बात झूठी कैसे थी। स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन से जवाब तलब किया।

– महीनों बाद रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो कहते हैं कि एलोपैथी एक ‘बेवकूफ और दिवालिया विज्ञान’ है, जो लाखों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है। साथ ही दावा भी किया कि कोई भी आधुनिक दवा कोविड का इलाज नहीं कर रही। जवाब में आईएमए ने रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा। माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की। पतंजलि योगपीठ का भी जवाब आया, कि रामदेव केवल एक वॉट्सऐप मेसेज पढ़ रहे थे, जो उन्हें किसी ने फॉर्वर्ड किया था। आधुनिक विज्ञान के प्रति उनके मन में कोई दुर्भावना नहीं है।

– जुलाई 2022: पतंजलि आयुर्वेद ने कुछ अखबारों में आधे पन्ने का विज्ञापन छपवाया था: ‘एलोपैथी द्वारा फैलाई गई भ्रांतियां – फार्मा और मेडिकल उद्योग जो भ्रांतियां फैलाते हैं, उससे खुद को और देश को बचाएं।’ इस विज्ञापन में ये दावा भी किया गया था कि मधुमेह, थायरॉइड, अस्थमा, लीवर सिरोसिस और गठिया जैसी कई बीमारियों का इलाज आयुर्वेद के पास है।

– अगस्त, 2022: टज्ञठएम्ए ने 17 तारीख को सर्वोच्च न्यायालयमें एक याचिका लगाई, कि पतंजलि ने कोविड वैक्सीनेशन, इसके इलाज के संदर्भ में एलोपैथी के खलिाफ दुष्प्रचार किया है। भ्रामक विज्ञापन देकर आयुर्वेदिक दवाओं से कुछ बीमारियों के इलाज का झूठा दावा किया गया है। द ड्रग्स ऐंड अदर मैजिकल रेमेडीज ऐक्ट के अनुसार, भ्रामक विज्ञापनों के लिए जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

– नवंबर, 2023: गंगा में बहुत पानी बह गया, कोरोना का प्रकोप बीत गया, दुनिया वापस पटरी पर आ गई। लेकिन, केस की सुनवाई चलती रही। नवंबर की 21 तारीख को केस में बड़ा अपडेट आया। सर्वोच्च न्यायालयने कहा कि पतंजलि को इस तरह के भ्रामक दावों वाले विज्ञापन तुरंत बंद करने होंगे। नहीं बंद किए गए, तो हर झूठे दावे पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

– जनवरी, 2024: आइएमए फिर न्यायालय पहुंचा। दिसंबर, 2023 और जनवरी, 2024 में पतंजलि की ओर से प्रिंट मीडिया में छपवाए गए कुछ विज्ञापन न्यायालय के सामने रखे। आरोप लगाया कि पतंजलि ने इन विज्ञापनों में मधुमेह और अस्थमा को श्पूरी तरह से ठीकश् करने का भ्रामक दावा किया था। इसके अलावा, 22 नवंबर 2023 को – यानी न्यायालय के निर्देश के ठीक एक दिन बाद ही – बालकृष्ण और रामदेव की एक प्रेस कॉन्फ्रेस से जुड़ी बातें भी सर्वोच्च न्यायालय को बताई। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

– फरवरी, 2024: शीर्ष अदालत के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद के ‘गुमराह करने वाले’ विज्ञापनों पर रोक लगा दी। साथ ही ये भी कहा कि पतंजलि आयुर्वेद ने उनके आदेश का उल्लंघन किया है, सो कंपनी सफाई दे कि उनके विरुद्ध अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। पतंजलि से अगली सुनवाई से पहले जवाब तलब किया गया। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

– मार्च, 2024: 19 तारीख की सुनवाई के दौरान न्यायालय को पता चला कि पतंजलि ने अवमानना नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसके बाद रामदेव और बालकृष्ण को खुद न्यायालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया। दो दिन बाद पतंजलि के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने कंपनी की तरफ से बिना शर्त माफी मांगी। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

– अप्रैल, 2024: महीने के दूसरे दिन रामदेव और बालकृष्ण अदालत में पेश हुए। बिना शर्त न्यायालय से माफी मांगी। लेकिन न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति हिमा कोहली नहीं माने, माफी नहीं स्वीकारी। सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय को पता चला कि रामदेव का शपथ पत्र रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है। पतंजलि की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल खुद न्यायालय में मौजूद हैं और खुद माफी मांगने के लिए तैयार हैं। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

इसके बाद अधिवक्ता ने हाथ जोड़कर बेंच के सामने माफी मांगी। बेंच ने रामदेव से सख्ती से कहा कि अगर उन्हें माफी मांगनी होती, तो पहले ही मांग लेते। उनकी माफी को ‘लिप सर्विस’ मात्र बताया और विस्तृत शपथ पत्र दाखिल करने के लिए कहा। नहीं माने, तो कार्रवाई के लिए चेताया। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

इधर बीते मंगलवार 23 अप्रैल को न्यायालय में फिर से सुनवाई हुई। अदालत ने कहा कि रामदेव और बालकृष्ण ने अखबार में जो माफी छपवाई है, वह योग्य नहीं है। बेंच ने कहा कि माफीनामा वाले विज्ञापनों की कटिंग उन्हें भेजी जाए। कहा, हमें इसका असली आकार देखना है। ये हमारा निर्देश है। जब आप कोई एड छापते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि हम उसे माइक्रोस्कोप से देखेंगे। सिर्फ पन्ने पर न हो, बल्कि पढ़ा भी जाना चाहिए। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

रामदेव और बालकृष्ण को निर्देश मिले कि अगले दो दिनों के भीतर ऑन रिकॉर्ड माफीनामा जारी करें। अब अगली सुनवाई आज 30 अप्रैल को होगी। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। 14 Products of Baba Ramdev Banned-License Cancel